पटना : बिहार में सत्तारूढ़ जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने गुरुवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के मामले में किया गया दावा कि ‘अभी तो एनआरसी की कोई चर्चा ही नहीं हुई है’, कुछ और नहीं बल्कि देश भर में नागरिकता कानून एवं एनआरसी को लेकर हो रहे भारी विरोध को देखते हुए चतुराई पूर्वक पीछे हटना है.’ किशोर ने ट्वीट किया.
कहा कि यह एक विराम है न कि पूर्ण विराम. सीएए पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने तक सरकार इंतजार कर सकती है. अदालत से पक्ष में फैसला आने के बाद एक बार फिर से यह पूरी प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.’ उल्लेखनीय है कि किशोर अपनी पार्टी लाइन से अलग जाकर संशोधित नागरिकता कानून का विरोध किया था जिसपर वह अब भी कायम हैं.