25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोला का मददगार था गैराज मालिक

पटना : कुख्यात भोला यादव को कंकड़बाग कॉलोनी मोड़ पर स्थित गैराज मालिक मुन्ना कुमार संरक्षण देता था. मुन्ना रामकृष्णा नगर का रहने वाला है. उसके गैराज को ही भोला ने अपना आशियाना बना रखा था और हत्या की सुपारी की डीलिंग भी गैराज में ही करता था. पटना पुलिस की टीम जब भी भोला […]

पटना : कुख्यात भोला यादव को कंकड़बाग कॉलोनी मोड़ पर स्थित गैराज मालिक मुन्ना कुमार संरक्षण देता था. मुन्ना रामकृष्णा नगर का रहने वाला है. उसके गैराज को ही भोला ने अपना आशियाना बना रखा था और हत्या की सुपारी की डीलिंग भी गैराज में ही करता था.

पटना पुलिस की टीम जब भी भोला को पकड़ने के लिए छापेमारी करती थी, भोला गैराज में आकर छिप जाता था. गैराज मालिक मुन्ना उसके खाने-पीने से लेकर तमाम व्यवस्था करने के बाद बाहर से ताला लगा कर निकल जाता था, जिसके कारण पुलिस उसे नहीं पकड़ पा रही थी.
तीन बिल्डर थे भोला के निशाने पर : इधर, भोला के निशाने पर पटना शहर के तीन बिल्डर भी थे. सूत्रों के अनुसार, अगर समय रहते उसकी गिरफ्तारी नहीं होती, तो उन बिल्डरों की हत्या भी हो सकती थी. भोला यादव रामकृष्णा नगर में एक भूमि माफिया की भी हत्या की फिराक में था. सूत्रों के अनुसार अनिसाबाद इलाके की एक जमीन पर भी भोला की नजर थी और विरोध करने वाले एक व्यक्ति भी उसके रडार पर था.
फोन के सीडीआर से हो सकते हैं कई खुलासे
सूत्रों का कहना है कि इन दिनों भोला जमीन व मकान कब्जा करने के धंधे में जोर-शोर से लगा था. इसके लिए कई सफेदपोश लोग भी उसके संपर्क में थे. पुलिस उसके मोबाइल फोन का सीडीआर निकाल कर अध्ययन करने में जुटी है. सीडीआर से कई सफेदपोशों के नामों का खुलासा हो सकता है और उनकी भी गर्दन फंस सकती है.
रिमांड पर लेगी पुलिस
भोला यादव को पटना पुलिस रिमांड पर लेगी. उससे एके-47 राइफल व अन्य हथियारों के संबंध में पुलिस पूछताछ करेगी. भोला यादव की तो गिरफ्तारी हो गयी है, लेकिन पुलिस को हथियार अभी तक नहीं मिला है. खास कर भोला यादव को रिमांड पर लेने का उद्देश्य एके-47 राइफल की बरामदगी करना है.
भोला समेत 10 भेजे गये जेल
कंकड़बाग इलाके से पकड़े गये भोला यादव के साथ ही राजीव कुमार (अशोक नगर रोड नंबर 11, कंकड़बाग), मुन्ना कुमार (पूर्वी अशोक नगर), संजय कुमार (पूर्वी अशोक नगर, रोड नंबर 14 बी), राकेश कुमार (सोरंगपुर देवी स्थान), राजन कुमार (खजूरबन्ना, देवी स्थान), संतोष कुमार (अशोक नगर, रोड नंबर 1), सुनील प्रसाद (अशोक नगर, रोड नंबर 13), शंकर कुमार (रामकृष्णा नगर) व मुन्ना कुमार (पूर्वी रामकृष्णा नगर) को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें