पटना : पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित मकान नंबर 27 में रहने वाले राहुल कुमार के घर को चोरों ने मंगलवार को अपना निशाना बनाया. चोरों ने उनकी पत्नी को स्प्रे मार कर बेहोश किया और 30 हजार नकदी समेत गहने व कपड़ों से भरा बैग लेकर फरार हो गये.
Advertisement
घर में घुसे चोर, महिला को स्प्रे मार किया बेहोश, फिर की चोरी
पटना : पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित मकान नंबर 27 में रहने वाले राहुल कुमार के घर को चोरों ने मंगलवार को अपना निशाना बनाया. चोरों ने उनकी पत्नी को स्प्रे मार कर बेहोश किया और 30 हजार नकदी समेत गहने व कपड़ों से भरा बैग लेकर फरार हो गये. महिला के […]
महिला के पति गये थे मॉर्निंग वाक पर : चोरों ने घटना को उस समय अंजाम दिया, जब राहुल सुबह करीब पांच बजे मॉर्निंग वॉक के लिए पार्क गये थे. घटना के बाद पीड़ित पाटलिपुत्र थाना पहुंचे और अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. इधर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
स्प्रे गिरोह ने दिया अंजाम
पुलिस को दिये बयान में राहुल ने बताया कि हर दिन की तरह वह मंगलवार की सुबह टहलने के लिए निकले थे. ऐसे में मौके का फायदा उठाकर चोरों ने घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना के समय उनकी पत्नी सो रही थी. वहीं पुलिस की मानें, तो चोरों ने नशीला स्प्रे मार कर पीड़ित के घर चोरी की है.
पुलिस की जांच में पता चला है कि पत्नी की नींद काफी देर बाद खुली और सुबह उठते सिर में हल्का दर्द हो रहा था, ऐसे में पुलिस को संदेह है कि चोरी की घटना को स्प्रे गिरोह के सदस्यों ने अंजाम दिया है. थाना प्रभारी कामेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि पीड़ित के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement