पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री मुनीलाल का निधन हो गया है. वे अरसे से बीमार चल रहे थे. ब्यूरोक्रेसी से रिटायर होने के बाद भाजपा से सांसद बने मुनीलाल केंद्रीय मंत्री भी रहे. 92 वर्षीय मुनीलाल ने सोमवार को अंतिम सांसे लीं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री मुनी लाल के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
Advertisement
पूर्व मंत्री मुनीलाल नहीं रहे राज्यपाल व सीएम दुखी
पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री मुनीलाल का निधन हो गया है. वे अरसे से बीमार चल रहे थे. ब्यूरोक्रेसी से रिटायर होने के बाद भाजपा से सांसद बने मुनीलाल केंद्रीय मंत्री भी रहे. 92 वर्षीय मुनीलाल ने सोमवार को अंतिम सांसे लीं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री मुनी लाल के निधन पर गहरी […]
मंगलवार को इनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ पटना के गुलबीघाट पर होगा. राज्यपाल ने राज्यपाल फागू चौहान ने पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री मुनीलाल के निधन पर अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुनीलाल के निधन पर भाजपा नेताओं ने शोक जताया है. प्रदेश भाजपा 24 दिसंबर को उनकी शवयात्रा निकालेगी, जो पटना स्थित निवास स्थान आंबेडकर पथ से सुबह नौ बजे शुरू होगी और प्रदेश कार्यालय 11 बजे पहुंचेगी.
यहां पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जयसवाल ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वरिष्ठ भाजपा नेता मुनीलाल राम के निधन की खबर सुन काफी दुख हुआ. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने निधन पर शोक जताया है. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने भी मुनीलाल के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है.
शोक प्रकट करने वालों में राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रभारी संजय मयूख, संगठन मंत्री नागेंद्र, शिवनारायण, सांसद गोपालजी ठाकुर, उपाध्यक्ष देवेश कुमार, नीतीश मिश्रा, राजेंद्र सिंह, राधामोहन शर्मा, अनिल शर्मा, सम्राट चौधरी, मिथिलेश तिवारी, संजय टाइगर, निखिल आनंद, अजीत चौधरी, प्रेम रंजन पटेल, राजीव रंजन, अरविंद ठाकुर आदि शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement