18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : मार्च तक शुरू हो जायेगी बीएसएनएल की 4जी सेवा

पटना : सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) मार्च-2020 तक 4जी सेवा को लॉन्च कर देगी. इसके लिए कंपनी 400-500 करोड़ रुपये खर्च करेगी. बीएसएनएल (बिहार सर्किल) के मुख्य महाप्रबंधक जी सी श्रीवास्तव ने बुधवार बताया कि कंपनी अपने उपकरणों को अपग्रेड करने में लगी है, जिसमें तीन-चार माह से अधिक समय लगेगा. […]

पटना : सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) मार्च-2020 तक 4जी सेवा को लॉन्च कर देगी. इसके लिए कंपनी 400-500 करोड़ रुपये खर्च करेगी. बीएसएनएल (बिहार सर्किल) के मुख्य महाप्रबंधक जी सी श्रीवास्तव ने बुधवार बताया कि कंपनी अपने उपकरणों को अपग्रेड करने में लगी है, जिसमें तीन-चार माह से अधिक समय लगेगा.
इसके अलावा उन जिलों को भी चुना जा रहा है, जहां पर कंपनी सबसे पहले इन सेवाओं को लॉन्च करेगी. वैसे इसकी शुरुआत पटना से होगी और छह माह बाद बड़े जिलों में यह सर्विस उपभोक्ताओं को मिलने लगेगा. इसके लिए जल्द ही टेंडर लाया जायेगा क्योंकि इन सेवाओं को पूरे राज्य में एक साथ शुरू करने में वक्त लगेगा. उन्होंने बताया कि फिलहाल सूबे में थ्री जी सर्विस उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है, जो अन्य कंपनियों के मुकाबले किसी भी स्तर पर कमजोर नहीं है. उन्होंने दावा किया कि अन्य दूरसंचार कंपनियों के मुकाबले बीएसएनएल में पोर्ट कराने वाले उपभोक्ताओं की संख्या काफी अधिक है. साथ ही नये कनेक्शन लेने वाले ग्राहकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
श्रीवास्तव ने बताया कि फरवरी तक बीएसएनएल नया टैरिफ बाजार में लाने की तैयारी में जुटी है. लगभग 25% की बढ़ोतरी नये टैरिफ में होने की उम्मीद है, जो अन्य निजी दूरसंचार कंपनियों की तुलना में 25% कम होगा. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में इनकम का 70% हिस्सा वेतन मद में चला जाता है, लेकिन कर्मचारियों के वीआरएस लेने के बाद कंपनी की इनकम बढ़ेगी. उसका कुछ हिस्सा ऑपरेशनल काम में खर्च किया जायेगा. श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक 1702 कर्मचारियों ने वीआरएस के लिए आवेदन किया है जबकि 50 साल से अधिक आयु वाले 2618 कर्मचारी बिहार सर्किल में हैं.
वीआरएस लेने के बाद फरवरी से कंपनी में युवा स्टॉफ रह जायेंगे. इसका लाभ कंपनी को प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से मिलेगा. उन्होंने बताया कि फाइवर टू होम कनेक्शन (एफटीएच) लेने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले तीन माह में 6 हजार से अधिक एफटीएच कनेक्शन पटना के उपभोक्ताओं ने लिये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें