Advertisement
पटना : प्रदेश में पहली बार कैंप लगाकर बांटे जायेंगे शिक्षक नियोजन पत्र
बीएड-डीएलएड की बनेगी अलग-अलग वरीयता सूची पटना : प्रदेश में पहली बार शिक्षक नियोजन में कैंप लगाकर नियोजन पत्र बांटे जायेंगे. प्राथमिक निदेशालय ने इस आशय के आदेश प्रदेश की सभी नियोजन इकाइयों को भेज दिये हैं. प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिक नियेाजन पत्र बांटने में होने वाली गड़बड़ियों […]
बीएड-डीएलएड की बनेगी अलग-अलग वरीयता सूची
पटना : प्रदेश में पहली बार शिक्षक नियोजन में कैंप लगाकर नियोजन पत्र बांटे जायेंगे. प्राथमिक निदेशालय ने इस आशय के आदेश प्रदेश की सभी नियोजन इकाइयों को भेज दिये हैं.
प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिक नियेाजन पत्र बांटने में होने वाली गड़बड़ियों के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है. उन्होंने बताया कि पंचायतों के चयनित शिक्षकों को नियोजन पत्र ब्लॉक में और ब्लॉक में चयनित शिक्षकों को नियोजन पत्र जिला स्तर पर बांटे जायेंगे, ताकि नियोजन पत्र बांटने में नियोजन इकाइयां मनमानी न कर सकें. उन्होंने बताया कि इस बार चयनित अभ्यर्थियों के शैक्षणिक और अनुभव से जुड़े दस्तावेज का सत्यापन नियोजन पत्र बांटने से पहले किया जायेगा.
कक्षा एक से पांच तक के नियोजन में डीएलएड को मिलेगी प्राथमिकता : शिक्षा विभाग ने प्राथमिक स्कूलों के लिए चल रहे कक्षा एक से पांच तक के नियोजन में बीएड की तुलना में डीएलएड को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया है.
विभाग की अधिसूचना के मुताबिक चल रही नियोजन प्रक्रिया में कक्षा एक से पांच तक के प्रशिक्षित नियोजित अभ्यर्थियों की वरीयता सूची अलग-अलग बनेगी. अधिसूचना प्रभावी कर दी गयी है. विभागीय अधिसूचना के मुताबिक प्राथमिक शिक्षकों के नियोजन में सर्वप्रथम दो वर्षीय डीएलएड उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का नियोजन किया जायेगा. डीएलएड उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के उपलब्ध न होने पर ही बीएड योग्यता प्राप्त अभ्यर्थियों का नियोजन किया जा सकेगा.
दो साल के भीतर सेतु प्रोग्राम पूरा करना होगा
प्राथमिक शिक्षक नियोजन के लिए जिस अभ्यर्थी ने एनसीटीइ मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा स्नातक की उपाधि प्राप्त की है, उस पर कक्षा एक से पांच तक पढ़ाने के लिए नियुक्ति पर विचार किया जायेगा. नियुक्त होने के दो वर्ष के भीतर एनसीटीइ मान्यता प्राप्त संस्थान से प्राथमिक शिक्षा में छह माह का सेतु कार्यक्रम पूरा करना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement