Advertisement
पटना : ठंड से फलों की कीमत में 25% तक की गिरावट
पटना : ठंड बढ़ने के करण फलों की थोक कीमत में 25 फीसदी से अधिक गिरावट दर्ज की गयी है. इसका असर खुदरा बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. कारोबारियों की मानें तो आने वाले दिनों में फलों के भाव में और गिरावट आ सकती है, क्योंकि मंडी से ग्राहक गायब हो गये […]
पटना : ठंड बढ़ने के करण फलों की थोक कीमत में 25 फीसदी से अधिक गिरावट दर्ज की गयी है. इसका असर खुदरा बाजार पर भी देखने को मिल रहा है.
कारोबारियों की मानें तो आने वाले दिनों में फलों के भाव में और गिरावट आ सकती है, क्योंकि मंडी से ग्राहक गायब हो गये हैं. केले के भाव में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गयी है. फल के थोक कारोबारियों के अनुसार संतरा का भाव 35- 40 रुपये प्रति किलो से घटकर 28-30 रुपये किलो के स्तर पर पहुंच गया है. इसी तरह सेब 70 से 100 रुपये किलो से घटकर 50-70 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.
इस वक्त अनार की आवक काफी है. एक सप्ताह पहले थोक भाव में अनार की कीमत 100-120 रुपये प्रति किलो था, लेकिन आज यह भाव 70-90 रुपये प्रति किलो के स्तर पर चल रहा है. पपीता 50 रुपये से घटकर 30 रुपये किलो हो गया है. माल्टा 30-40 रुपये से घटकर 20 से 25 रुपये किलो बिक रहा है.
अमरूद पर भी असर
ठंडी का असर अमरूद पर भी देखने को मिल रहा है. 60 रुपये से घटकर 50 रुपये प्रति किलो हो गया है. लेकिन सबसे अधिक गिरावट केला के भाव में देखने को मिल रहा है. बारिश और अचानक ठंड बढ़ने के कारण केला की मांग काफी घट गयी है. इसके कारण कारोबारियों को नुकसान हो रहा है. आज थोक मंडी में केला का भाव 70- 80 रुपये प्रति गौंद रहा. जबकि एक सप्ताह पहले तक केला का भाव 150- 200 रुपये प्रति गौंद बिके थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement