पटना : नगर निगम के अजीमाबाद अंचल कार्यालय में कर्मचारी नेता स्व टेस लाल वर्मा की लगायी गयी प्रतिमा को हटाया जायेगा. वहीं, बुधवार को प्रतिमा लगाने वाले नगर निगम कामगार यूनियन के महासचिव राम यतन प्रसाद पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. यह प्राथमिकी नगर आयुक्त के निर्देश पर अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार मिश्रा ने करायी है.
अंचल कार्यालय से हटेगी कर्मचारी नेता की प्रतिमा, प्राथमिकी हुई दर्ज
पटना : नगर निगम के अजीमाबाद अंचल कार्यालय में कर्मचारी नेता स्व टेस लाल वर्मा की लगायी गयी प्रतिमा को हटाया जायेगा. वहीं, बुधवार को प्रतिमा लगाने वाले नगर निगम कामगार यूनियन के महासचिव राम यतन प्रसाद पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. यह प्राथमिकी नगर आयुक्त के निर्देश पर अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार […]
बिना अनुमति के लगायी गयी प्रतिमा : बिना अनुमति लिये कामगार यूनियन ने कर्मचारी नेता की प्रतिमा को लगाना शुरू किया, तो पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी से शिकायत भी की. लेकिन, शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया और अंचल कार्यालय में प्रतिमा स्थापित कर दी गयी.
नौ दिसंबर को प्रतिमा का अनावरण किया गया, तो स्थायी समिति के तीन सदस्यों ने मेयर व नगर आयुक्त से लिखित शिकायत की. इस शिकायत पर नगर आयुक्त अमित कुमार पांडेय ने कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि यूनियन के महासचिव पर प्राथमिकी दर्ज कराएं और शीघ्र प्रतिमा हटाने की कार्रवाई करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement