21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल रात से 62 प्वाइंटों पर तैनात रहेंगे जवान

नितिश, पटना : ठंड का मौसम शुरू हो चुका है. अगर कोई जरूरी काम न हो तो इस मौसम में लोग घर से बाहर निकलने में परहेज करते हैं. ठंड के कारण सड़क पर धुंध व कोहरे के कारण वाहन तक चलाने में परेशानी होती है. ठंड के कारण पुलिस भी सुस्त हो जाती है […]

नितिश, पटना : ठंड का मौसम शुरू हो चुका है. अगर कोई जरूरी काम न हो तो इस मौसम में लोग घर से बाहर निकलने में परहेज करते हैं. ठंड के कारण सड़क पर धुंध व कोहरे के कारण वाहन तक चलाने में परेशानी होती है. ठंड के कारण पुलिस भी सुस्त हो जाती है और उनकी विजिबिलिटी भी कम हो जाती है.

इसका फायदा उठा कर अपराधी सड़क लूट व डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं. लेकिन एसएसपी गरिमा मलिक ने ठंड की रात में लुटेरों पर शिकंजा कसने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है. इसके लिए पटना शहर व पटना सिटी इलाके के 62 प्वाइंटों का चयन कर लिया गया है और उन जगहों पर बुधवार की रात से पुलिस के जवान दिखने लगेंगे.
इसके साथ ही जवानों को लाल रंग का रेडियम जैकेट भी पहनने का निर्देश दिया गया है. ताकि दूर से भी वे नजर आ सकें. एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि कई प्वाइंट निर्धारित किये गये हैं और वहां पर जवानों की तैनाती की जायेगी. इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है. एक-दो दिनों के अंदर व्यवस्था दिखने लगेगी.
जनवरी व फरवरी में होती हैं अधिक घटनाएं
जनवरी व फरवरी माह में ठंड अपने चरम पर रहती है. जिसके कारण
इन दोनों महीनों में अपराधियों को घटना को अंजाम देने में आसानी रहती है. अपराध के आंकड़े भी इसी ओर इशारा करते हैं.
डकैती की घटनाओं में हो जाती है बढ़ोतरी : खास कर ठंड के माैसम में डकैती की घटनाओं में काफी बढ़ोतरी हो जाती है. इसका मुख्य कारण यह है कि सभी लोग रजाई में दुबके रहते हैं. इसके कारण अगल-बगल के घर में क्या हो रहा है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाती है. यह अपराधियों के लिए फायदेमंद होता है और आसानी से घटना को अंजाम देकर भाग निकल हैं. साथ ही सड़कों पर भी पुलिस चेकिंग नहीं करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें