काको : थाना क्षेत्र के नदियामां गांव के समीप हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक बुरी तरह घायल हो गया. युवक अपने बाइक से जहानाबाद से काको की ओर जा रहा था. नदियामां डाक स्थान के समीप विपरीत दिशा से जा रहे किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया, जिससे वह सड़क किनारे गड्ढे में गिरकर गंभीर रूप से जख्मी होकर बेहोश हो गया. वहीं से गुजर रही पुलिस गश्ती की टीम को सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त बाइक पड़ी दिखी.
Advertisement
काको में सड़क दुर्घटना में युवक घायल
काको : थाना क्षेत्र के नदियामां गांव के समीप हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक बुरी तरह घायल हो गया. युवक अपने बाइक से जहानाबाद से काको की ओर जा रहा था. नदियामां डाक स्थान के समीप विपरीत दिशा से जा रहे किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया, जिससे वह सड़क किनारे गड्ढे […]
सड़क किनारे गड्ढे में बेहोश पड़े युवक को देखा जिसे पुलिस ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर उसकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. दुर्घटनाग्रस्त युवक के पॉकेट से निकले मोबाइल से उसकी पहचान काको बाजार निवासी सुनील प्रसाद के पुत्र गुड्डु कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने घटना की सूचना उसके परिजनों को दे दी है.
उचक्के को पकड़ने में युवक जख्मी : जहानाबाद. रविवार को पटना से हटिया जा रही ट्रेन से एक युवक का मोबाइल छीन उचक्का को पकड़ने के क्रम में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. युवक की पहचान नहीं हो पायी है.
उसे गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर किया गया है. बताया जाता है कि दरधा पुल के समीप झपटमार गिरोह के सदस्य ने हटिया-पटना एक्सप्रेस के गुजरने के क्रम में एक युवक का मोबाइल छीन कर भागने का प्रयास किया. उचक्के को पकड़ने के लिए इसी क्रम में एक युवक ट्रेन से कूद पड़ा.
कूदने के क्रम में वह अनियंत्रित होकर दरधा नदी पुल से नीचे जा गिरा जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हो-हल्ला होने पर आसपास के लोग जुटे तथा इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गयी. आसपास के लोगों के सहयोग से युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement