22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गाेल्डेन कार्ड के लिए पंचायतों में लगेंगे शिविर

पटना : आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों काे गोल्डेन कार्ड देने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाये जायेंगे. इसके लिए स्वास्थ्य सुरक्षा समिति का गठन किया गया है. इस योजना के क्रियान्वयन को लेकर डीएम कुमार रवि ने बुधवार को बैठक की. इसमें डीएम ने बताया कि वर्तमान में लाभार्थियों को […]

पटना : आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों काे गोल्डेन कार्ड देने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाये जायेंगे. इसके लिए स्वास्थ्य सुरक्षा समिति का गठन किया गया है. इस योजना के क्रियान्वयन को लेकर डीएम कुमार रवि ने बुधवार को बैठक की.

इसमें डीएम ने बताया कि वर्तमान में लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड दो माध्यम से उपलब्ध हो रहे हैं. एक अन्तर्वासी चिकित्सा प्राप्त करने के दौरान सत्यापन होने पर अस्पताल के माध्यम से व दूसरा लाभार्थी की ओर से 30 रुपये भुगतान किये जाने पर.
कंप्यूटर व लैपटॉप जिला स्वास्थ्य समिति उपलब्ध करायेगी : गोल्डेन कार्ड देने के लिए शिविरों के आयोजन के लिए प्रत्येक प्रखंड में प्रिंटर, कार्टिज, पेपर व अन्य सुविधाओं की आवश्यकता है, जिसकी उपलब्धता जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से की जायेगी. यह शिविर एक बार में एक प्रखंड के सभी ग्राम पंचायतों में लगातार तीन दिनों के लिए आयोजित होगी.
एक प्रखंड में शिविर समाप्ति के बाद दूसरे प्रखंड में शिविर के लिए आवश्यक सामग्रियों को रोटेशन के आधार पर उपलब्ध कराया जायेगा. प्रचार-प्रसार के लिए सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है.
लाभार्थियों को शिविर तक लायेंगी आशा : डीएम ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि प्रत्येक पंचायत की आशा कार्यकर्ता, जो 8 से 10 की संख्या में हैं. उन्हें तीन दिन के शिविर के लिए इनके कार्य क्षेत्र का बंटवारा इस प्रकार करें कि एक आशा के क्षेत्र के लाभार्थी के लिए एक दिन स्पष्ट चिह्नित हो सके. ताकि, शिविर स्थल पर एक बार में अत्याधिक भीड़ न हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें