पटना/फुलवारी/दानापुर : राजधानी पटना सहित आसपास के क्षेत्रों में अतिक्रमण करनेवालों पर प्रशासन का कहर बरपा. सड़क, नाला की जमीन पर बने दर्जनों मकान पर बुलडोजर चला. राजीव नगर के समीप आर ब्लॉक-दीघा छह लेन सड़क निर्माण में बाधा पहुंचानेवाले मकान को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया. वहीं संपतचक के ब्रह्मपुर में बादशाही पइन पर अतिक्रमण कर बनाये गये चार मकानों को तोड़ा गया. परसा बाजार के एतवारपुर में मकानों के आगे अवैध रूप से बनायी गयी झोंपड़ी, टॉयलेट, गार्डन, खटाल, छज्जा आदि को ध्वस्त कर दिया.
Advertisement
दर्जनों मकानों पर चलाया गया बुलडोजर
पटना/फुलवारी/दानापुर : राजधानी पटना सहित आसपास के क्षेत्रों में अतिक्रमण करनेवालों पर प्रशासन का कहर बरपा. सड़क, नाला की जमीन पर बने दर्जनों मकान पर बुलडोजर चला. राजीव नगर के समीप आर ब्लॉक-दीघा छह लेन सड़क निर्माण में बाधा पहुंचानेवाले मकान को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया. वहीं संपतचक के ब्रह्मपुर में बादशाही पइन […]
दानापुर के ताराचक से सत्संग मंदिर तक आहर व पइन पर एक दर्जन मकानों को पोकलेन से ध्वस्त किया गया. संपतचक प्रखंड अंतर्गत बादशाही पइन पर पुलिया तोड़ने पर लोगों ने जम कर विरोध किया. अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी तरह का बवाल पैदा नहीं हो, इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था.
आर ब्लॉक-दीघा सड़क निर्माण में राजीव नगर के समीप (पुरानी रेल लाइन क्रॉसिंग) बाधा पहुंचा रहे एक मकान को तोड़ा गया. पहले ही नोटिस दिया गया था. नहीं हटाये जाने पर प्रशासन ने कार्रवाई की. पटना नगर निगम के बांकीपुर अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी बीके तरुण के नेतृत्व में टीम अतिक्रमण हटाने गयी थी. मंगलवार को मकानों को तोड़ा जायेगा.
संपतचक के ब्रह्मपुर में तोड़े गये चार मकान
संपतचक के ब्रह्मपुर में बादशाही पइन पर अतिक्रमण कर बनाये गये चार मकानों के हिस्से को तोड़ा गया. इसमें दीपक, अरविंद, सतीश कुमार व रमैया गुप्ता का मकान है. वहां प्रशासन के कड़े रुख को देख लोगों ने खुद ही अतिक्रमण वाला हिस्सा तोड़ना शुरू कर दिया. बादशाही पइन पर परसा बाजार के एतवारपुर में मकानों के आगे अवैध रूप से बनायी गयी झोंपड़ी, टॉयलेट, गार्डन, खटाल, छज्जा आदि को ध्वस्त कर दिया. फुलवारी सीओ कुमार कुंदन लाल ने बताया कि यहां 16 लोगों के घरों के आगे अतिक्रमित हिस्सों को चिह्नित किया गया था.
दानापुर में पइन व आहर पर बने एक दर्जन मकान ध्वस्त
सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच ताराचक से सत्संग मंदिर तक आहर व पइन पर बने एक दर्जन मकानों को पोकलेन से ध्वस्त किया गया. पइन पर अतिक्रमण अभियान के दौरान ताराचक में आधा दर्जन मकान मालिकों ने नापी को लेकर विरोध किया. पुन: नापी की गयी व लाल रंग से चिह्नित कर निशान लगाया गया. प्रशासन की ओर से मकान को तोड़ने का आदेश दिया गया है. दंडाधिकारी सह सीओ महेंद्र प्रसाद गुप्ता व संजीव कुमार के नेतृत्व में पइन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.
शेखपुरा में बादशाही पइन पर बनी पुलिया तोड़ने का विरोध
प्रतिभा कॉलोनी में बादशाही पइन पर अतिक्रमण में पक्का पुलिया निर्माण हटाने का रेलकर्मी पंकज कुमार सहित अन्य लोगों ने यह कहते हुए विरोध जताया कि पुलिया काफी ऊंचा और गहराई में बना है. इससे पानी के बहाव में कोई अवरोध पैदा नहीं होने वाला है तो ऐसे पुलिया को जिला प्रशासन क्यों तोड़ने पर अड़ा हुआ है. सीओ ने कहा कि मंगलवार को फोर्स के साथ पुलिया तोड़ी जायेगी.
सीओ ने कहा कि बादशाही पइन को पूरी तरह अवैध निर्माण से अतिक्रमणमुक्त कराने का सरकार से निर्देश मिला है. सिंचाई विभाग के अधिकारी राम सेवक शर्मा ने बताया कि पुलिया तोड़ने का विरोध जिस कारण से किया जा रहा है उसके बारे में अधिकारियों को जानकारी दी जायेगी. उसके बाद अतिक्रमण हटाने का काम मंगलवार से होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement