19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : धूल कण और धुआं बना रहे दमघोंटू कुहरा

2 दिसंबर से न्यूनतम तापमान दो से चार डिग्री सेल्सियस गिरने का पूर्वानुमान पटना : प्रदूषण से जूझ रहे शहर के ऊपर इन दिनों सुबह और देर शाम छा रहे दमघोंटू कुहरे की वजह हवा में मौजूद ठोस ओर जल कण हैं. इसके प्रमुख कारण गाड़ियों से निकली और घरेलू धुएं का भी योगदान है. […]

2 दिसंबर से न्यूनतम तापमान दो से चार डिग्री सेल्सियस गिरने का पूर्वानुमान
पटना : प्रदूषण से जूझ रहे शहर के ऊपर इन दिनों सुबह और देर शाम छा रहे दमघोंटू कुहरे की वजह हवा में मौजूद ठोस ओर जल कण हैं. इसके प्रमुख कारण गाड़ियों से निकली और घरेलू धुएं का भी योगदान है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार स्वाभाविक कुहरे से विपरीत यह धरातल पर नहीं बल्कि शहर के ठीक ऊपर वायुमंडल में खास ऊंचाई तक छाया है.
हवा की कम रफ्तार के चलते धूल कण एक विशेष क्षेत्र में ही छाये हैं. इससे सांस लेने में दिक्कत भी आ सकती है. मौसम विज्ञानियों ने माना है कि इसकी वजह पर्टिकुलेट मैटर(पीएम ) 2.5 और 10 है.मौसम विज्ञानियों का मानना है कि अभी स्वाभाविक कुहरे की स्थिति नहीं बन रही है. आइएमडी पटना के मुताबिक पटना में सुबह और रात में छायी रहने वाला धुंध ही कुहरे में तब्दील हो रही है.
इसी की वजह से रात भी गर्म महसूस हो रही हैं. जहां तक ठंड का सवाल है, दो दिसंबर के बाद जोर पकड़ेगी. इस समय से पटना सहित समूचे प्रदेश के तापमान में उल्लेखनीय गिरावट आ सकती है. आइएमडी पटना के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आनंद शंकर ने बताया कि पटना और दूसरे शहरों में दिख रहा कुहरा पूरी तरह स्थानीय पर्यावरणीय दशाओं से बन रहा है.
12-13 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है न्यूनतम तापमान
मौसम विज्ञानी आनंद शंकर ने बताया कि दो दिसंबर से बिहर की मौसमी दशा में बदलाव आयेगा. न्यूनतम तापमान 12-13 डिग्री सेल्सियस तक आ जायेगा. हालांकि उच्चतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही रहेगा.
मौसम विज्ञान विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर मध्य से अच्छी-खासी सर्दी पड़ने का पूर्वानुमान है. दरअसल पश्चिमी विक्षोभ अब अपने स्वाभाविक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. पटना का अधिकतम तापमान शुक्रवार को 29 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रहा. यह दोनों तापमान अभी सामान्य से ज्यादा हैं.
पटना और मुजफ्फरपुर की हवा अभी भी देश में सबसे ज्यादा खराब : पटना और मुजफ्फरपुर की हवा शुक्रवार को भी देश में सबसे ज्यादा प्रदूषित रही. देश के 105 शहरों के एयर क्वालिटी इंडेक्स में पटना का इंडेक्स 377 और मुजफ्फरपुर का 365 रहा. इनके साथ ही वाराणसी का एयर क्वालिटी इंडेक्स 366 रहा. देश मेें केवल इन्हीं तीनों शहरों की हवा की श्रेणी बहुत खराब रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें