17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : बिहटा व दरभंगा एयरपोर्ट का टेंडर जनवरी तक

एयरपोर्ट ऑथोरिटी के साथ सीएस ने शुक्रवार को की समीक्षा बैठक पटना : मुख्य सचिव दीपक कुमार ने शुक्रवार को राज्य के पटना, बिहटा, दरभंगा और पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय की उच्चस्तरीय टीम व एयरपोर्ट ऑथोरिटी के चेयरमैन साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने बताया कि बिहटा व दरभंगा एयरपोर्ट के […]

एयरपोर्ट ऑथोरिटी के साथ सीएस ने शुक्रवार को की समीक्षा बैठक
पटना : मुख्य सचिव दीपक कुमार ने शुक्रवार को राज्य के पटना, बिहटा, दरभंगा और पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय की उच्चस्तरीय टीम व एयरपोर्ट ऑथोरिटी के चेयरमैन साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने बताया कि बिहटा व दरभंगा एयरपोर्ट के निर्माण का टेंडर जनवरी में जारी कर दिया जायेगा. समीक्षा बैठक में पटना एयरपोर्ट को पटना मेट्रो से जोड़ने का सुझाव नागरिक उड्डयन मंत्रालय व एयरपोर्ट ऑथोरिटी की ओर से दिया गया.
इसकी सैद्धांतिक सहमति तो दे दी गयी, पर इसकी तकनीकी सर्वेक्षण कराये जाने पर भी सहमति बनी. मेट्रो स्टेशन से जोड़ने के लिए नेहरू पथ पर एक टर्मिनल की स्थापना पर भी चर्चा हुई. मुख्य सचिव ने बताया कि इसको लेकर कोई आपत्ति नहीं पर इसके तकनीकी पक्ष की जांच होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. पटना एयरपोर्ट के लिए और जमीन को लेकर चर्चा की गयी. पटना एयरपोर्ट के विस्तार के लिए अधिक जमीन की आवश्यकता है.
इसको लेकर राज्य सरकार ने अश्वासन दिया है कि उसके पास जो जमीन है वह उपलब्ध करायी जायेगी. साथ ही जो आइसीआर की जमीन है उसको भी दिलवाने में सहयोग किया जायेगा. पटना एयरपोर्ट पर कोई भी प्लेन जब लैंड करता है तो दूसरा प्लेन लैंड नहीं कर सकता है. एयरपोर्ट ऑथोरिटी का कहना था कि कोई प्लेन लैंड करने के बाद वह दूसरे ट्रैक पर चला जाये, जिससे कि अन्य प्लेन भी लैंड कर सके.
इसके लिए अतिरिक्त जमीन चाहिए. एयरपोर्ट को करीब 22 एकड़ अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता है. मुख्य सचिव ने बताया कि बैठक में निर्णय हुआ कि बिहटा और दरभंगा एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर जनवरी 2020 में टेंडर जारी कर दिया जायेगा. दरभंगा एयरपोर्ट के भूमि अधिग्रहण का काम दिसंबर तक पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि जनवरी तक पूर्णिया एयरपोर्ट के जमीन अधिग्रहण का काम पूरा कर लिया जायेगा. उच्चस्तरीय टीम के साथ सभी संबंधित जिलों के जिलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें