18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना मेट्रो पर राज्य अपने हिस्से के 5411 करोड़ खर्च करेगा : सुशील मोदी

पटना : उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने विधान परिषद में बताया कि पटना मेट्रो रेल पर राज्य सरकार अपने हिस्से के 5411 करोड़ रुपये खर्च करेगी. विधान परिषद में शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन गुरुवार को बिहार विनियोग विधेयक संख्या-चार ध्वनि मत से पारित हो गया. इसे उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी […]

पटना : उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने विधान परिषद में बताया कि पटना मेट्रो रेल पर राज्य सरकार अपने हिस्से के 5411 करोड़ रुपये खर्च करेगी. विधान परिषद में शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन गुरुवार को बिहार विनियोग विधेयक संख्या-चार ध्वनि मत से पारित हो गया.
इसे उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने सदन पटल पर रखा. इससे पहले यह बिहार विधानसभा से बुधवार को पारित हो चुका है. इसमें कुल 51 विभागों के लिए एक खरब 24 अरब 57 करोड़ 61 लाख 90 हजार रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है. उन्होंने बताया कि बिहार के हिस्से का कैम्पा फंड का 520 करोड़ रुपया केंद्र सरकार के पास जमा है. इसमें से 140 करोड़ रुपये खर्च की अनुमति मिली है.
विरोधी दलों ने उत्तर सुनने में दिलचस्पी नहीं दिखायी
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को विरोधी दलों पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा है कि विरोधी दलों ने पांच दिन के शीतकालीन सत्र में जनहित के किसी भी सवाल का उत्तर सुनने में दिलचस्पी नहीं दिखायी. जो लोग प्रधानमंत्री मोदी की स्मार्ट सिटी योजना के खिलाफ स्मार्ट गांव की बात कर चेहरा चमका रहे थे, उन्होंने गांव की सड़कों से संबंधित 92 सवालों पर सरकार को जवाब ही नहीं देने दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें