25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : समाज ट्रांसजेंडर के हितों पर मानसिकता बदले : आरसीपी सिंह

पटना : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा में पार्टी संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह ने कहा है कि ट्रांसजेंडर के हितों पर समाज को मानसिकता बदलने की जरूरत है. ट्रांसजेंडर को समाज में उनका हक दिये जाने की कार्रवाई अब शुरू हुई है. बिहार में इस दिशा में काम शुरू हो गया है. […]

पटना : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा में पार्टी संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह ने कहा है कि ट्रांसजेंडर के हितों पर समाज को मानसिकता बदलने की जरूरत है. ट्रांसजेंडर को समाज में उनका हक दिये जाने की कार्रवाई अब शुरू हुई है. बिहार में इस दिशा में काम शुरू हो गया है.
इनके लिए मेडिकल फैसिलिटी भी बिहार सरकार दे रही है. इसके तहत सर्जरी कराने के लिए उन्हें डेढ़ लाख रुपये की मदद दी जा रही है. अब इनको आरक्षण की श्रेणी में लाने की बात कही जा रही है. बिहार में इस प्रकार की व्यवस्था हो चुकी है. इनको सोशियो-इकोनोमिक बैकवर्ड श्रेणी में रखा जा रहा है. आरसीपी सिंह ने बुधवार को ट्रांसजेंडर अधिकार की सुरक्षा बिल, 2019 का समर्थन किया है.
उन्होंने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट में इस संबंध में जो आदेश हुआ था, उसको लागू करने की कार्रवाई हो रही है. इस केस में राज्य सरकारें व केंद्र सरकार भी पार्टी थी. उन्होंने विधान परिषद चुनाव के लिए तैयार हो रही वोटर लिस्ट में जेंडर की श्रेणी में पुरुष व महिला के साथ ट्रांसजेंडर को शामिल किये जाने का जिक्र किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें