18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेपी सेतु : हरी झंडी दिखा ट्रकों को किया रवाना

पटना : जेपी सेतु को बुधवार की रात साढ़े दस बजे ट्रकों के लिए खोल दिया गया. पटना के जिला परिवहन पदाधिकारी अजय कुमार ठाकुर ने गाड़ियों को हरी झंडी दिखा सोनपुर की ओर रवाना किया. इस रूट पर ट्रायल के तौर पर पिछले साल सोनपुर मेले के पहले खोला गया था. साल भर के […]

पटना : जेपी सेतु को बुधवार की रात साढ़े दस बजे ट्रकों के लिए खोल दिया गया. पटना के जिला परिवहन पदाधिकारी अजय कुमार ठाकुर ने गाड़ियों को हरी झंडी दिखा सोनपुर की ओर रवाना किया. इस रूट पर ट्रायल के तौर पर पिछले साल सोनपुर मेले के पहले खोला गया था. साल भर के बाद बुधवार को पहला मौका था जब जिला प्रशासन ने ट्रकों की आवाजाही के लिए जेपी सेतु को उपयुक्त माना है.

डीटीओ ने प्रभात खबर को बताया कि हमने जेपी सेतु को रात दस से सुबह पांच बजे के बीच सामान्य लदाई वाले ट्रकों के लिए खोला है. ओवरलोडिंग पर लगातार नजर रहेगी, मौके पर बिहार ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भानू शेखर सिंह ने बताया कि राज्य के पुलों पर काम होने व जाम के कारण ट्रक मालिकों का बुरा हाल है. सरकार के इस फैसले से 7.5 लाख ट्रक मालिकों के लिए यह खुशी का पल है.
पहले दिन ही सोनपुर की ओर से आ गया दो ट्रक : जेपी सेतु को पटना से सोनपुर की ओर खोला गया है, पहले ही दिन सोनपुर की ओर से दो ट्रक आ गये. डीटीओ ने ट्रक को रोक दिया. ड्राइवरों ने कहा कि गलती से वे आ गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें