18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : बीएसआरटीसी की 9 नयी बसें आज से दौड़ेंगी सड़क पर

पटना : बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की 9 नयी बसों का शुभारंभ गुरुवार को परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला करेंगे. परिवहन सचिव ने बताया कि पटना एयरपोर्ट से चार नयी एयरपोर्ट एक्सप्रेस बसों का परिचालन शुरू किया जा रहा है. साथ ही गांधी मैदान से दानापुर रेलवे स्टेशन के लिए पांच नयी बसों का […]

पटना : बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की 9 नयी बसों का शुभारंभ गुरुवार को परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला करेंगे. परिवहन सचिव ने बताया कि पटना एयरपोर्ट से चार नयी एयरपोर्ट एक्सप्रेस बसों का परिचालन शुरू किया जा रहा है. साथ ही गांधी मैदान से दानापुर रेलवे स्टेशन के लिए पांच नयी बसों का परिचालन शुरू होगा. गुरुवार से पटना से राजगीर के लिए दो बसें शुरू की जा रही हैं.
यह गांधी मैदान से खुलेगी और मीठापुर, दनियावां, हिलसा, एकंगरसराय, इस्लामपुर, छविलापुर होते हुए राजगीर जायेगी. इससे पहले इस रूट में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा बिहारशरीफ तक ही बसों का परिचालन किया जा रहा था. एयरपोर्ट एक्सप्रेस मार्ग संख्या 100 पर पहले एक बस थी और मार्ग संख्या 200 पर दो बस थी. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए एयरपोर्ट एक्सप्रेस मार्ग संख्या 100 पर अब दो बसों का परिचालन किया जायेगा. अब रोजाना एयरपोर्ट से कुल 4 एयरपोर्ट एक्सप्रेस बसों का परिचालन किया जायेगा. 5 नयी बसों को मार्ग संख्या 111 ए गांधी मैदान से दानापुर रेलवे स्टेशन वाया वेली रोड के लिए शुरू किया जा रहा है.
पटना एयरपोर्ट से एक और एयरपोर्ट एक्सप्रेस बस का शुरू होगा परिचालन
गांधी मैदान से राजगीर के लिए शुरू हो रही बस सेवा
गांधी मैदान से राजगीर का किराया 107 रुपये
मार्ग संख्या 100
एयरपोर्ट से गांधी मैदान वाया
चितकोहरा फ्लाइओवर, गर्दनीबाग,
आर ब्लाॅक, मीठापुर
मार्ग संख्या 200
एयरपोर्ट से गांधी मैदान वाया शेखपुरा मोड़, चिड़ियाघर, सचिवालय, इनकम टैक्स, आर ब्लाॅक, पटना जंक्शन, डाकबंगला चौराहा, बिस्कोमान भवन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें