30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : कमिश्नर को नहीं मिला नक्शा, रोका वेतन

अतिक्रमण हटाओ अभियान : 66 फुट चौड़ा बादशाही नाला सिकुड़ कर हो गया 40 फुट पटना : खेमनीचक में बादशाही नाले पर हुए अतिक्रमण को हटाने पहुंची प्रशासन की टीम का कार्य देखने के लिए कमिश्नर संजय कुमार अग्रवाल व डीएम कुमार रवि एक साथ पहुंचे थे. वहां पर पहले से चिह्नित मकान तोड़े जा […]

अतिक्रमण हटाओ अभियान : 66 फुट चौड़ा बादशाही नाला सिकुड़ कर हो गया 40 फुट
पटना : खेमनीचक में बादशाही नाले पर हुए अतिक्रमण को हटाने पहुंची प्रशासन की टीम का कार्य देखने के लिए कमिश्नर संजय कुमार अग्रवाल व डीएम कुमार रवि एक साथ पहुंचे थे. वहां पर पहले से चिह्नित मकान तोड़े जा रहे थे. वहां देखने पर पता चला कि 66 फुट चौड़ा बादशाही नाला खेमनीचक में सिकुड़ कर सिर्फ 40 फुट रह गया है.
इसकी जानकारी नाले पर बनी एक पुलिया की नापी से पता चला. नाले पर तीन मंजिला मकान खड़ा हो गया है. इस पर सिंचाई विभाग के पदधिकारियों व सीओ, फुलवारीशरीफ से नक्शा मांगा गया. कमिश्नर ने पूछा कहां है नक्शा? उन्हें बताया गया कि नक्शा गाड़ी में है, बोले ले आओ.. थोड़ी देर में जवाब मिला कि नक्शा नहीं है.
फिर बहाना किया गया कि पुलिया को चौड़ीकरण करने का स्टीमेट तैयार किया गया था, कमिश्नर बोले वही दिखाओ. जवाब मिला कि स्टीमेट नहीं लाये हैं. कमिश्नर और डीएम नाराज हो गये. पुनपुन बाढ़ सुरक्षा प्रमंडल अनिसाबाद के सहायक अभियंता रविंद्र कुमार और कार्यपालक अभियंता राम सेवक शर्मा को खूब फटकार लगायी. स्पष्टीकरण मांगा गया है और वेतन रोक दिया गया है. नक्शा नहीं दिखाने पर कार्रवाई होगी.
लाल निशान नहीं लगाने पर मांगा स्पष्टीकरण
इसके बाद फुलवारीशरीफ के एसडीओ व सीओ का नंबर आया. दोनाें से पूछा गया कि कहने के बाद भी नाले की उड़ाही क्यों नहीं करायी गयी.
दोनों उचित जवाब नहीं दे सके. बादशाही नाले के उत्तरी तरफ कच्चा-पक्का अतिक्रमित मकान की नापी कर लाल निशान नहीं लगाये जाने के आरोप में सीओ, फुलवारी कुंदन लाल से स्पष्टीकरण मांगा गया है. साथ-साथ जांच प्रतिवेदन की मांग की तथा निर्देश दिया कि हर हालत में अब खेमनीचक स्थित बादशाही नाले के उत्तरी भाग में अतिक्रमित मकानों का 24 घंटे में नापी कराकर लाल निशान लगा दिया जाये. दरअसल खेमनीचक में जिस पुलिया के पास अतिक्रमण हटाया जा रहा था, वहां पर दो ग्राम सभा का सीमा क्षेत्र है. नक्शा सिर्फ खेमनीचक का था, दूसरे मौजा का नक्शा नहीं होने के कारण फटकार पड़ी.
क्यों नहीं हुई नालों की उड़ाही : अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान आयुक्त ने अधीक्षण अभियंता बाढ़ नियंत्रण व जल निस्सरण अंचल सिंचाई विभाग, लक्ष्मण झा से पूछा कि खेमनीचक में अभी तक बादशाही नाला की उड़ाही क्यों नहीं हुई. जबकि, दो जेसीबी लगाकर बादशाही नाला का उड़ाही किया जाना था. इसकी जानकारी सीएम को भी दी गयी थी. लेकिन, उड़ाही नहीं करायी गयी. उन्होंने अधीक्षण अभियंता को नाला-पइन उड़ाही कराने का निर्देश दिया.
आयुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी नूतन राजधानी अंचल, पटना नगर निगम को निर्देश दिया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के साथ-साथ लाउड स्पीकर की भी व्यवस्था करनी है. मकान तोड़ने के पहले एवं बाद की वीडियोग्राफी करायी गयी और सीडी डीएम को दी गयी. यह प्रत्येक दिन शाम में सौंपनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें