19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए 35 विद्यार्थी चयनित

47वीं विज्ञान, गणित और पर्यावरण प्रदर्शनी में शामिल हुए थे 121 बच्चे पटना : राज्य स्तर पर आयोजित 47वीं विज्ञान, गणित और पर्यावरण प्रदर्शनी में शामिल हुए 121 बच्चों में राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए 35 विद्यार्थियों का चयन किया गया. राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन कोलकाता में अगले साल 14 से 18 जनवरी के […]

47वीं विज्ञान, गणित और पर्यावरण प्रदर्शनी में शामिल हुए थे 121 बच्चे
पटना : राज्य स्तर पर आयोजित 47वीं विज्ञान, गणित और पर्यावरण प्रदर्शनी में शामिल हुए 121 बच्चों में राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए 35 विद्यार्थियों का चयन किया गया. राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन कोलकाता में अगले साल 14 से 18 जनवरी के बीच किया जाना है. चयनित विद्यार्थियों को मंगलवार को आयोजित शिक्षा दिवस के समापन समारोह के दौरान शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा ने पुरस्कृत किया.
सर्वोत्तम विद्यालय पुरस्कार चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर बांका को दिया गया. स्वच्छता एवं स्वास्थ्य में सबसे बेहतर मॉडल बनाने वाले विश्वेश्वर सेमिनरी इंटर कॉलेज छपरा सारण के विद्यार्थी रमेश कुमार को पुरस्कृत किया गया. कृषि श्रेणी में उच्च माध्यमिक विद्यालय फतुहा की छात्रा शीतल रानी, डीएवी पब्लिक स्कूल रून्नी सैदपुर सीतामढ़ी की गुंजन मुस्कान, एसबीपी विद्या मंदिर बांका की सलोनी, रासबिहारी प्लस टू उच्च विद्यालय नालंदा के आलोक कुमार, उच्च विद्यालय तेघड़ा बेगूसराय के गोविंद कुमार को चुना गया.
चुने गये विद्यार्थियों को शिक्षा मंत्री ने किया सम्मानित
स्वच्छता एवं स्वास्थ्य श्रेणी में विश्वेश्वर सेमिनरी इंटर कॉलेज सारण के रमेश कुमार, सीएस प्लस टू विद्यालय खगड़िया के सत्यम कुमार, राष्ट्रीय उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय डिलिया डेहरी के सिंथिल कुमार, चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर जगतपुर, बांका के सेतु चौधरी, सहकारी प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय पटखौली बगहा की फरीदा खातून चुनी गयी हैं.
संसाधन प्रबंधन श्रेणी में गांधी उच्च माध्यमिक राजपुर पिपरा सुपौल की बुलबुल कुमारी, बागड़ कुंवर बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय लौरिया पश्चिम चंपारण की दीपा कुमारी, उच्च विद्यालय लामगांव जलकौड़ा खगड़िया की मो नफीस फरीदी, डीएवी पब्लिक स्कूल रून्नी सैदपुर सीतामढ़ी की श्रुति रंजन, प्लस टू जिला स्कूल गया के अमन कुमार का चयन किया गया है.
औद्योगिक विकास श्रेणी में एसएनपीएम प्लस टू माध्यमिक विद्यालय मधेपुरा के आनंद विजय, चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर जगतपुर बांका की भानु प्रिया, मुखर्जी सेमिनरी मुजफ्फरपुर के नितिन कुमार, उवि महुली रोहतास के अंकित पांडेय,एकेए प्लस टू उवि नालंदा की खुशबू कुमारी का चयन किया गया है. इसी तरह भावी परिवहन और संचार श्रेणी में विशाल कुमार, अंकित राज,श्रेयांस्कर, आदर्श राज, विशाल कुमार गुप्ता, हिमांशु कुमार, लवली कुमारी,अलका सिंह, रजनीकांत, प्रिंस कुमार, आकाश कुमार, अगम अंश, सागर कुमार, संगीता रानी और गौरव कुमार को चुना गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें