पटना : बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में स्थित निजी स्कूल की साइंस टीचर द्वारा पांचवीं के छात्र के साथ की गयी घटना के खिलाफ में आंदोलित मां को कारगिल चौक से न्याय यात्रा निकालने के पूर्व ही गांधी पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस ने महिला को दो घंटे तक थाने में रखा और फिर आवश्यक कार्रवाई करने के बाद छोड़ दिया.
Advertisement
न्याययात्रा निकालने से पहले ही पकड़ा, दो घंटे बाद छोड़ा
पटना : बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में स्थित निजी स्कूल की साइंस टीचर द्वारा पांचवीं के छात्र के साथ की गयी घटना के खिलाफ में आंदोलित मां को कारगिल चौक से न्याय यात्रा निकालने के पूर्व ही गांधी पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस ने महिला को दो घंटे तक थाने में रखा और फिर आवश्यक […]
बताया जाता है कि महिला ने रविवार को कारगिल चौक से बुद्धा कॉलोनी होते हुए न्याय यात्रा निकालने की तैयारी की थी. इसके लिए जिला प्रशासन से अनुमति भी ले ली थी. लेकिन महिला ने इस बात की भी घोषणा की थी कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिलेगा तो वह आत्मदाह कर लेगी. अपने तय कार्यक्रम के तहत महिला अपने समर्थकों के साथ न्याय यात्रा निकालने के लिए कारगिल चौक पर पहुंच गयी.
हालांकि आत्मदाह की घोषणा के मद्देनजर पुलिस टीम पहले से ही मौजूद थी और जैसे ही महिला पहुंची वैसे ही उन्हें पकड़ कर थाना लाया गया. महिला ने बताया कि बेटे के साथ जिस महिला टीचर ने घटना को अंजाम दिया है, उस पर जब तक कार्रवाई नहीं होती है तक आंदोलन जारी रहेगा. प्रशासन से एक बार फिर से अनुमति लेकर न्याय यात्रा निकाला जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement