पटना : वैश्य जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को प्रेमचंद रंगशाला पटना में किया गया. बिहार के विभिन्न नगर निगम, नगर पंचायतों में प्रतिनिधित्व करने वाले वैश्य समाज के जन प्रतिनिधि, जिसमें वार्ड पार्षद, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला पार्षद के अलावा विशेष कार्यों में उपलब्धि अर्जित करने वाले 800 सौ से ज्यादा लोगों को सम्मानित किया गया.
Advertisement
राजनीति में हर घर से एक सदस्य उतारे वैश्य समाज
पटना : वैश्य जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को प्रेमचंद रंगशाला पटना में किया गया. बिहार के विभिन्न नगर निगम, नगर पंचायतों में प्रतिनिधित्व करने वाले वैश्य समाज के जन प्रतिनिधि, जिसमें वार्ड पार्षद, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला पार्षद के अलावा विशेष कार्यों में उपलब्धि अर्जित करने वाले 800 सौ से […]
कार्यक्रम का उद्घाटन पटना महामौर सीता साहू ने किया. श्रीमती साहू ने अपने संबोधन में कहा कि वैश्य समाज को राजनीति में अपनी हिस्सेदारी बढ़ानी होगी. इसके लिए जरूरी है कि परिवार से कम से कम एक सदस्य को राजनीति में भेजें. सम्पूर्ण वैश्य समाज की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा ज्योति बैध ने पटना के महापौर सीता साहू को सम्मानित किया.
संपूर्ण वैश्य समाज के बिहार प्रदेश अध्यक्ष रविरंजन गुप्ता ने कहा कि पंचायत से लेकर देश के सर्वोच्च सदन में वैश्य समाज के प्रतिनिधि प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, लेकिन सत्ता के अंदर वैश्य समाज की भागीदारी नगण्य है.
ज्योति बैध ने कहा कि वैश्य समुदाय अपनी ताकत को पहचाने और एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए लड़ें. प्रदेश महासचिव विक्रम शाह ने कहा कि 26 फीसदी आवादी वाला वैश्य समाज को बिहार की राजनीति में उचित स्थान प्राप्त हो.
कार्यक्रम में प्रवक्ता बबलू प्रकाश, प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन ठाकुर, कृष्णा शाह, सदाशिव जायसवाल, राजीव नायक, रंजीत कुमार, मुकेश जायसवाल, गणेश साव कानू, अधिवक्ता सेल के अध्यक्ष मिथलेश गुप्ता, प्रदेश युवा अध्यक्ष अमित गुप्ता, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव संतन प्रसाद, चिकित्सा सेल के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार, बिहार प्रभारी राज कुमार गुप्ता,महिला उपाध्यक्ष मधु जायसवाल एवं नीलम पोद्दार, नगर महिला अध्यक्ष रेणु गुप्ता, प्रदेश सचिव मनीष मित्तल, रंजीत गुप्ता, हीरा लाल सह, शंकर जायसवाल, श्याम गुप्ता, मुखिया शाहिल गुप्ता, गणेश साह कानू, कृष्णा साह, महेंद्र प्रसाद, मनीष जायसवाल सहित बड़ी संख्या में वैश्य समाज के जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement