21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम ने विधि व्यवस्था की जानकारी ली

पटना : सुप्रीम कोर्ट द्वारा राम जन्मभूमि मामले में फैसले की जानकारी के बाद शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मधेपुरा और किशनगंज की अपनी प्रस्तावित यात्रा छोड़ पटना पहुंचे. पटना पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने आला अधिकारियों से राज्य के सभी जिलों की विधि-व्यवस्था की जानकारी ली. मुख्य सचिव दीपक कुमार व पुलिस अधिकारियों ने […]

पटना : सुप्रीम कोर्ट द्वारा राम जन्मभूमि मामले में फैसले की जानकारी के बाद शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मधेपुरा और किशनगंज की अपनी प्रस्तावित यात्रा छोड़ पटना पहुंचे. पटना पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने आला अधिकारियों से राज्य के सभी जिलों की विधि-व्यवस्था की जानकारी ली.

मुख्य सचिव दीपक कुमार व पुलिस अधिकारियों ने उन्हें बताया कि कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं है. एक दिन पहले ही सभी डीएम को अपने जिले में एहतियात के तौर पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये थे.
आला अधिकारी दिन भर सभी डीम व खासकर संवेदनशील जिलों के जिलाधिकारियों से संपर्क बनाये रखा. इधर, पुलिस मुख्यालय में आम दिनों की अपेक्षा चहल- पहल कम थी, लेकिन आला अधिकारी सुबह से ही सभी जिलों के संपर्क में रहे. एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने कहा कि मुख्यालय के स्तर पर लगातार नजर रखी जा रही है.उन्होंने कहा कि एक दिन पहले जिलों को जो निर्देश दिये गये थे, उसका बेहतर तरीके से पालन किया गया.
इधर, मुख्य सचिवालय में किसी तरह की हलचल नहीं रही. शनिवार को अवकाश होने के कारण अधिकतर विभाग बंद ही रहे. शुक्रवार को मुख्य सचिव दीपक कुमार ने पूरे राज्य के डीएम और एसपी के साथ विधि- व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की थी. यह माना जा रहा है कि सभी जिलों से सरकार को शांति- व्यवस्था को लेकर बेहतर फीडबैक मिल गया था.
सभी जगह कायम रहा शांति और सौहार्द का माहौल
पटना . अयोध्या में राम जन्मभूमि को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले को लेकर शनिवार को पूरे शहर में चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी. कई संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया था.
राजा बाजार, फुलवारीशरीफ, अशोक राजपथ, पटना सिटी समेत अन्य जगहों पर चौकसी बरती गयी. कोर्ट का फैसला आने के बाद चाराे तरफ शांति व्यवस्था कायम रही. जन-जीवन सामान्य रहा. कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना या आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला नहीं आया है.
सोशल मीडिया पर भी निगरानी : यहां बता दें कि एहतियात के तौर पर डीएम कुमार रवि के निर्देश पर पुलिस-प्रशासन को अर्लट कर दिया गया था.
कई स्थानों पर दंडाधिकारी की तैनाती की गयी थी. प्रखंड विकास पदाधिकारी, एसएचओ, अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा अपने-अपने इलाकों में निगरानी की जा रही थी. वीडियोग्राफी का भी आदेश दिया गया था. लेकिन, सभी जगह शांति-सौहार्द कायम रहा. प्रशासन की तरफ से स्कूल रुट पर सघन गश्ती भी की जा रही थी. सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें