पटना : हाल में बिहार विधानसभा की पांच सीटों पर हुए उपचुनाव में जीतकर आने वाले पांच नये विधायकों को गुरुवार को शपथ दिलायी गयी. विधानसभा के मुख्य भवन में अध्यक्ष के कार्यालय में सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को पद की शपथ दिलायी गयी. अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी की मौजूदगी में विधानसभा के सचिव ने सभी सदस्यों को शपथपत्र पढ़वाया.
इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार व ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव के अलावा राजद प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, अब्दुलबारी सिद्दीकी, राजद के मुख्य सचेतक ललित यादव, विधायक अरुण कुमार सिन्हा, संजय गांधी, भोला यादव, आलोक मेहता, स्वीटी सीमा हेम्ब्रम, रेखा देवी समेत अन्य लोग मौजूद थे.
शपथ ग्रहण के बाद संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि चुनाव का परिणाम आने के बाद ही ये लोग विधायक बन गये थे, लेकिन इससे जुड़ी औपचारिकता अब पूरी कर ली गयी है. सभी नये सदस्यों से यह अपील की गयी है कि राज्य की जनता के सुख-दुख में हमेशा खड़े होकर उनकी हर तरह से मदद करें. साथ ही सदन में जनहित से जुड़े मामलों को ज्यादा से ज्यादा से उठाने की तत्परता दिखाएं.
इन नवनिर्वाचित सदस्यों को दिलायी गयी शपथ
– किशनगंज (क्षेत्र संख्या 54)- कमरूल होदा (एआइएमआइएम)
– सिमरी बख्तियारपुर (क्षेत्र संख्या 76)- जफर आलम (राजद)
– नाथनगर (क्षेत्र संख्या 158)- लक्ष्मीकांत मंडल (जदयू)
– बेलहर (क्षेत्र संख्या 163)- रामदेव यादव (राजद)
– दरौंदा (क्षेत्र संख्या 109)- कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह (निर्दलीय)