Advertisement
कृष्णा कुमार के बजाय कृष्णा साहनी को जेल भेजने की जांच शुरू
पटना : पत्रकार नगर पुलिस द्वारा कृष्णा कुमार के बजाय हनुमान नगर के कृष्णा साहनी को गिरफ्तार कर जेल भेजने के मामले में एसएसपी गरिमा मलिक के निर्देश पर पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस टीम मंगलवार को कृष्णा साहनी के हनुमान नगर स्थित आवास पर पहुंची और उनकी पत्नी किरण देवी […]
पटना : पत्रकार नगर पुलिस द्वारा कृष्णा कुमार के बजाय हनुमान नगर के कृष्णा साहनी को गिरफ्तार कर जेल भेजने के मामले में एसएसपी गरिमा मलिक के निर्देश पर पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है.
पुलिस टीम मंगलवार को कृष्णा साहनी के हनुमान नगर स्थित आवास पर पहुंची और उनकी पत्नी किरण देवी से पूछताछ की. इस दौरान किरण देवी ने कृष्णा साहनी से जुड़े तमाम दस्तावेज पुलिस को सौंपा. पुलिस ने अगल-बगल के लोगों से भी पूछताछ की.
विदित हो कि कृष्णा कुमार के बजाय कृष्णा साहनी को जेल भेजने के मामले को एसएसपी गरिमा मलिक ने गंभीरता से लेते हुए सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. कृष्णा साहनी पुलिस की लापरवाही व गलती के कारण डेढ़ साल से जेल में बंद हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement