Advertisement
पटना : बढ़ा है जल स्तर, सुरक्षा के रखें इंतजाम
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छठ पूजा के मद्देनजर शहर के सभी गंगा घाटों का निरीक्षण किया. शुक्रवार की दोपहर को उन्होंने अपने निरीक्षण का सिलसिला दानापुर के नासरीगंज शुरू किया, जो पटना सिटी के कंगन घाट तक पहुंच कर समाप्त हुआ. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी व आला अधिकारियों के संग मुआयना के बाद सीएम […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छठ पूजा के मद्देनजर शहर के सभी गंगा घाटों का निरीक्षण किया. शुक्रवार की दोपहर को उन्होंने अपने निरीक्षण का सिलसिला दानापुर के नासरीगंज शुरू किया, जो पटना सिटी के कंगन घाट तक पहुंच कर समाप्त हुआ. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी व आला अधिकारियों के संग मुआयना के बाद सीएम ने कहा कि इस बार गंगा का जल स्तर बढ़ा हुआ है. ऐसे में सुरक्षा के खासतौर पर इंतजाम रखें.
सभी घाटों पर जाली का प्रयोग करते हुए विशेष रूप से बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाये, ताकि एक निश्चित दूरी के आगे कोई व्यक्ति नहीं जा पाये. मुख्यमंत्री ने घाट के निर्माण कार्य को लेकर संतोष जताते हुए कहा कि समय पर ठीक ढंग से सभी घाट तैयार हो जायेंगे. किसी छठव्रतियों को कोई समस्या नहीं हो. इसका ध्यान रखें. सीएम ने छठ घाटों का गंभीरता से अवलोकन करते हुए सभी अधिकारियों को सफाई, सुरक्षा व स्वच्छता का खासतौर से ध्यान रखने का निर्देश दिया है. इसके लिए जिला प्रशासन, नगर विकास एवं आवास विभाग और नगर निगम के अधिकारी प्रशासनिक तौर पर पूरे बंदोबस्त को देख रहे हैं.
दीपावली के बाद फिर लेंगे जायजा
सीएम ने कहा कि हर वर्ष छठ के पहले घाटों का निर्माण कार्य का अवलोकन वे करते ही हैं. इस बार बढ़े हुए जल स्तर की वजह से खासतौर से ध्यान दिया जा रहा है. जब तक स्वयं घाटों का निरीक्षण नहीं कर लेते, तब तक भीतर से संतोष नहीं होता है. दीपावली के बाद एक बार फिर से सभी घाटों का जायजा सीएम अपने स्तर से लेंगे.
मौके पर ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा, जल संसाधन मंत्री संजय झा, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य उदय कांत मिश्रा, मुख्य सचिव दीपक कुमार, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय, गृह सचिव आमिर सुबहानी, पथ निर्माण के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा, ऊर्जा प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, नगर विकास व आवास सचिव आनंद किशोर, पीएचइडी सचिव जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सचिव मनीष कुमार वर्मा, सचिव अनुपम कुमार, आयुक्त संजय अग्रवाल, डीएम कुमार रवि, एसएसपी गरिमा मलिक समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
निर्बाध बिजली को अधिकारियों की तैनाती : राज्य में छठपूजा के अवसर पर बिजली कंपनी ने निर्बाध आपूर्ति को अधिकारियों की तैनाती की है. इसके तहत दो व तीन नवंबर के लिए स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर (एसएलडीसी) में चार अधिकारियों की तैनाती अलग-अलग पाली में की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement