Advertisement
राबड़ी देवी ने कहा, सत्ता का दुरुपयोग कर जदयू ने जीती नाथनगर की सीट, उपचुनाव में जीते, 2020 का चुनाव भी जीतेंगे
पटना : पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद की उपाध्यक्ष राबड़ी देवी ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी दल अपनी इज्जत बचाने के लिए सत्ता का दुरुपयोग कर नाथनगर विधानसभा की सीट जीती है. उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि राजद प्रत्याशी राबिया खातून चुनाव जीत चुकी थीं. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर प्रदेश की जनता को […]
पटना : पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद की उपाध्यक्ष राबड़ी देवी ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी दल अपनी इज्जत बचाने के लिए सत्ता का दुरुपयोग कर नाथनगर विधानसभा की सीट जीती है.
उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि राजद प्रत्याशी राबिया खातून चुनाव जीत चुकी थीं. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर प्रदेश की जनता को धोखा देने का आरोेप लगाया. जनता इस बात को जान गयी है. राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर हुई बैठक में जगदानंद सिंह व अब्दुल बारी सिद्दीकी समेत वरिष्ठ नेता जुटे. हालांकि, बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव उपस्थित नहीं हुए.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उपचुनाव में राजद का प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं में यही उत्साह बना रहना चाहिए. इसी के आधार पर अगले साल 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव में राजद जीत हासिल करेगा. राजद की सरकार बनते ही सबसे पहले कार्यकर्ताओं को मेहनत के हिसाब से सम्मानित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इससे पहले पार्टी को 1990 के राजनीतिक स्टेटस पर जाना होगा, जब पार्टी के साथ सभी वर्ग के लोग साथ थे. हमें जनता के बीच सभी वर्गों का विश्वास जीतना होगा. उन्होंने चुनाव मेें जीत हासिल करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को बधाई भी दी.
राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी जगदानंद ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को विधानसभा वार सक्रिय कार्यकर्ता और बूथ मैनेजमेंट की जानकारी दे दी जायेगी. समूचे बूथ मैनेजमेंट की दस्तावेजी जानकारी प्रत्याशी को पर्चा भरते ही एक बंडल में दे दी जायेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी 240 में से 200 सीटें जीतेगी.
बैठक में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ रामचंद्र पूर्वे, पूर्व प्रधान सचिव आलोक मेहता, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, प्रदेश सहायक निर्वाचन पदाधिकारी मदन शर्मा, विधायक भोला यादव, प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन,जिला निर्वाचन पदाधिकारी भाई अरुण कुमार, कुमार इंजीनियर, राम विलास पासवान और बल्ली यादव आदि नेता मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement