Advertisement
पटना : वोकेशनल में भी खाली रह गयीं सीटें
पाटलिपुत्र विवि. किसी भी कॉलेज में एक चौथाई सीटें भी नहीं भरीं पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में सामान्य कोर्स में बड़ी संख्या में सीटें खाली रहीं, अब वोकेशनल कोर्स में भी नामांकन का हाल काफी बुरा है. देर से नामांकन प्रक्रिया होने की वजह से ज्यादातर कॉलेजों में 25 प्रतिशत भी नामांकन नहीं हुआ है. […]
पाटलिपुत्र विवि. किसी भी कॉलेज में एक चौथाई सीटें भी नहीं भरीं
पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में सामान्य कोर्स में बड़ी संख्या में सीटें खाली रहीं, अब वोकेशनल कोर्स में भी नामांकन का हाल काफी बुरा है. देर से नामांकन प्रक्रिया होने की वजह से ज्यादातर कॉलेजों में 25 प्रतिशत भी नामांकन नहीं हुआ है.
कहीं नब्बे सीट में पंद्रह का तो कहीं 20 का ही नामांकन विभिन्न वोकेशनल कोर्सेज में हुए हैं. क्योंकि बड़ी संख्या में छात्र देरी की वजह से दूसरे कोर्स में नामांकन ले चुके हैं या उसी कोर्स में किसी प्राइवेट संस्थान में नामांकन ले चुके हैं. कुल मिलाकर स्थिति काफी दयनीय है और इससे कॉलेज और विवि को बड़ा आर्थिक नुकसान होने वाला है.
वोकेशनल कोर्स पर निर्भर है आर्थिक स्थिति : कॉलेजों की जो वर्तमान स्थिति है उसमें उन्हें खर्चा चलाना भी मुश्किल है और वोकेशनल कोर्स की फीस से कॉलेज की आर्थिक स्थिति बनी रहती थी और संचालन में मदद मिलती थी.
क्योंकि सरकार का अनुदान तो बंद है ही, छात्राओं की फीस भी बंद कर दी गयी है. एससी-एसटी वर्ग में भी फीस लेने पर मनाही है. सिर्फ वोकेशनल कोर्स को इससे दूर रखा गया था लेकिन उसकी ऐसी दयनीय स्थिति से पीपीयू के लगभग सभी कॉलेज काफी परेशान हैं. हालांकि अभी नामांकन का पहला राउंड चल रहा है लेकिन आगे भी कोई बहुत अधिक उम्मीद नहीं है.
अगर पचास प्रतिशत सीटें भी बढ़ती है तो यह बहुत बड़ा अचिवमेंट होगा. लेकिन दूर-दूर तक स्थिति वैसी दिखायी नहीं दे रही है. बीसीए-बीबीए तक में सीटें खाली हैं जहां सीटें पूरी भर जाती थीं और छात्रों का नामांकन के लिए कॉलेजों में भीड़ लगती थी. बीडी कॉलेज में नब्बे वोकेशनल की सीटों में मात्र 16 नामांकन हुए हैं. यही हाल एएन कॉलेज और कॉलेज ऑफ कॉमर्स का है. वहीं जिन कोर्स की डिमांड कम रहती है, उनकी और भी खराब स्थिति है.
देर से नामांकन शुरू होने से हुई परेशानी
हमारे यहां तो एक चौथाई से भी कम सीटों पर अब तक नामांकन हुआ है. आगे भी बहुत उम्मीद नहीं दिख रही है. यह सब देर से नामांकन शुरू होने की वजह से हुआ है. क्योंकि छात्र दूसरे जगह नामांकन ले चुके हैं.
प्रो संजय कुमार, प्राचार्य, बीडी कॉलेज
वोकेशनल कोर्स में नामांकन की स्थिति काफी दयनीय है. इस बार एक चौथाई सीटें भी भरने की उम्मीद नहीं लग रही है. नामांकन फिलहाल जारी है.
प्रो एसपी शाही, प्राचार्य, एएन कॉलेज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement