Advertisement
पटना : 2021 से आइआइटी में भी मेडिकल की पढ़ाई, पटना अभी तैयार नहीं
पटना : अब आइआइटी भी मेडिकल की पढ़ाई करायेगा. इसके लिए सबसे पहला प्रयास आइआइटी खड़गपुर ने शुरू कर दिया है. आइआइटी खड़गपुर का सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल डॉ बीसी रॉय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च जल्द ही शुरू हो जायेगा. इसके लिए तैयारी चल रही है. इसके लिए कई स्टाफों की नियुक्ति भी कर […]
पटना : अब आइआइटी भी मेडिकल की पढ़ाई करायेगा. इसके लिए सबसे पहला प्रयास आइआइटी खड़गपुर ने शुरू कर दिया है. आइआइटी खड़गपुर का सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल डॉ बीसी रॉय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च जल्द ही शुरू हो जायेगा. इसके लिए तैयारी चल रही है.
इसके लिए कई स्टाफों की नियुक्ति भी कर ली गयी है. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) को भी इस संबंध में जानकारी दे दी गयी है. एमबीबीएस की पढ़ाई 2021 से शुरू हो जायेगी. एमबीबीएस का सिलेबस एमसीआइ के दिशा-निर्देशों पर ही आधारित होगा. पहले चरण में आइआइटी खड़गपुर 50 सीटों के साथ एमबीबीएस कोर्स शुरू करेगा. बाद में दूसरे चरण में बढ़ा कर 100 सीटों तक किया जायेगा. 2020 में यहां आउटडोर पेशेंट के लिए सेवाएं शुरू हो जायेंगी.
अभी आइआइटी पटना नहीं शुरू करेगा मेडिकल की पढ़ाई : आइआइटी पटना ने जनसंपर्क अधिकारी प्रो सम्राट मंडल ने कहा कि अभी आइआइटी पटना इस दिशा में कदम नहीं बढ़ायेगा. आइआइटी खड़गपुर के पास काफी संसाधन हैं. इस कारण उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई शुरू करने की तैयारी कर दी है. अभी आइआइटी पटना को नया कैंपस मिला है. अभी धीरे-धीरे यह आगे बढ़ रहा है. आइआइटी अभी रिसर्च पर काफी काम कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement