18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिन बाद भी नहीं पकड़े गये डाका डालनेवाले

फुलवारीशरीफ : ईंट भट्ठा और मैरेज हॉल के बड़े व्यापारी प्रदीप कुमार सिंह के घर डाका कांड में शामिल अपराधियों को पुलिस तीन दिन बाद भी गिरफ्तार नहीं कर पायी है. आला पुलिस अधिकारियों की मॉनिटरिंग में इस डकैती कांड में पुलिस की कई टीमें दिन- रात ताबड़तोड़ कई इलाके में छापेमारी कर रही हैं. […]

फुलवारीशरीफ : ईंट भट्ठा और मैरेज हॉल के बड़े व्यापारी प्रदीप कुमार सिंह के घर डाका कांड में शामिल अपराधियों को पुलिस तीन दिन बाद भी गिरफ्तार नहीं कर पायी है. आला पुलिस अधिकारियों की मॉनिटरिंग में इस डकैती कांड में पुलिस की कई टीमें दिन- रात ताबड़तोड़ कई इलाके में छापेमारी कर रही हैं. पुलिस ने इलाके से सात-आठ संदिग्धों हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

डीएसपी संजय कुमार पांडेय व थानेदार रफिकुर रहमान के नेतृत्व फुलवारीशरीफ थाने की पुलिस के अलावा पटना पुलिस की टेक्निकल सेल व रंगदारी सेल सहित कई टीमों को डकैती कांड में शामिल अपराधियों को दबोचने के लिए टास्क सौंपा गया है. लागतार छापेमारी और पुलिस की अब तक की कार्रवाई से कारोबारी प्रदीप कुमार सिंह भी संतुष्ट नजर आ रहे हैं .
पीड़ित कारोबारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस से उन्हें काफी अच्छा सपोर्ट मिला है. उन्हें उम्मीद है कि बदमाशों को जल्द ही पुलिस पकड़ लेगी. पुलिस ने कारोबारी के घर जवानों को भी तैनात कर रखा है.
कारोबारी के घर पहुंचे मंत्री, कहा- जल्द गिरफ्तार होंगे अपराधी
फुलवारीशरीफ. बिहार सरकार के सूचना व जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार फुलवारीशरीफ के बड़े कारोबारी स्व ईश्वरी सिंह के पुत्र प्रदीप कुमार सिंह के घर गुरुवार को पहुंचे और डकैती कांड की जानकारी ली. मंत्री ने कहा कि अपरधियों को पुलिस जल्द गिरफ्तार करने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि आला पुलिस अधिकारियों से इस मामले में तेजी लाने और डकैती में संलिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए बात करेंगे. उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और कहा कि सरकार आपके साथ है. जल्द न्याय दिलाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें