फुलवारीशरीफ : पानी भरे आहर में बुधवार की सुबह कामताचक चालीस वर्षीय बढ़ई मिस्त्री संजय विश्वकर्मा की लाश देख ग्रामीण आक्रोशित हो गये और शव के साथ सड़क जाम कर आगजनी की. ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग के लेकर जमकर हंगामा किया. संजय विश्वकर्मा सुबह घर से शौच के निकला था, लेकिन काफी देर बाद जब वह नहीं लौटा तो परिजन खोजने लगे. इसी बीच जानकारी मिली की उसकी लाश आहर में पड़ी है.
Advertisement
पानी भरे आहर में डूबने से युवक की मौत, सड़क जाम
फुलवारीशरीफ : पानी भरे आहर में बुधवार की सुबह कामताचक चालीस वर्षीय बढ़ई मिस्त्री संजय विश्वकर्मा की लाश देख ग्रामीण आक्रोशित हो गये और शव के साथ सड़क जाम कर आगजनी की. ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग के लेकर जमकर हंगामा किया. संजय विश्वकर्मा सुबह घर से शौच के निकला था, लेकिन काफी देर बाद […]
उसकी मौत की खबर मिली, तो परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची गोपालपुर थाना , परसा बाजार व राम कृष्णा नगर समेत स्थानीय मुखिया ने लोगों को समझाया और मुआवजा का आश्वासन दिया तब लोग शांत हुए. ग्रामीणों के मुताबिक संजय की लाश जिस आहर में डूबने हुई उसी में सुबह ट्रैक्टर पलट गया था.
ट्रैक्टर के निकाले जाने के बाद उसी आहर में संजय का लाश बहती देख लोगों को आशंका है कि वह उसी ट्रैक्टर से दुर्घटना का शिकार होकर डूब गया था. परिजनों और ग्रामीणों ने लाश के साथ जगनपुरा- उदैनी रोड को जाम कर आगजनी की. स्थानीय पंचायत की मुखिया नीतू देवी के पति रॉकी ने पुलिस प्रशासन के साथ आक्रोशित लोगों को समझाया और मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया तब लोग शांत हुए.
परसा में रसोई गैस के लिए ग्रामीण परेशान, किया प्रदर्शन
फुलवारीशरीफ. समय पर रसोई गैस सिलिंडर नहीं देने, उपभोक्ताओं को पूछने पर गलत जानकारी देने सहित कई आरोप लगाते हुए परसा बाजार के सिमरा गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को सड़क जामकर एक घंटा तक हंगामा किया. इंडेन के उपभोक्ताओं ने दशहरा के बाद सिलिंडर की सप्लाइ नहीं होने के कारण नाराज होकर सिमरा गांव के समीप जाम कर दिया था .
उपभोक्ता गुड्डू कुमार, दिवाली दास ,झूलन कुमार आदि ने बताया कि दशहरा के बाद से रसोई गैस नहीं मिल रही है. उपभोक्ताओं ने बताया कि रसोई गैस सिलिंडर की गाड़ी सिमरा में न सप्लाइ करके परसा जा रही थी . इस बात पर उपभोक्ता ने एक घंटा तक रोड जाम कर दिया . थानेदार संजय कुमार ने बताया कि रोड जाम की जानकारी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement