बाढ़ : विकास कार्यों के प्रति राजनीतिक कार्यकर्ता भी जागरूक रहें, ताकि आम लोगों तक इसकी जानकारी पहुंच सके. क्रियान्वित योजनाओं का माइक्रो डाटा बनाकर गांव-गांव तक पहुंचाया जायेगा. यह बात सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कही.
Advertisement
योजनाओं का बनेगा डाटा गांवों तक पहुंचेगी सूचना
बाढ़ : विकास कार्यों के प्रति राजनीतिक कार्यकर्ता भी जागरूक रहें, ताकि आम लोगों तक इसकी जानकारी पहुंच सके. क्रियान्वित योजनाओं का माइक्रो डाटा बनाकर गांव-गांव तक पहुंचाया जायेगा. यह बात सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कही. वह बुधवार को बाढ़ के थाना रोड में स्थित मसूद बीघा दुर्गा स्थान सभागार में कार्यकर्ताओं […]
वह बुधवार को बाढ़ के थाना रोड में स्थित मसूद बीघा दुर्गा स्थान सभागार में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि समर्पित कार्यकर्ताओं की टीम के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सामाजिक विकास को नया आयाम दे रहे हैं. 13 वर्षों के दौरान सड़क, शिक्षा, बिजली व सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लेखा-जोखा तैयार किया जा रहा है.
कार्यकर्ता इसे जन-जन तक पहुंचाने के लिए तत्पर रहें. उन्होंने कहा कि जदयू सत्ता के लिए राजनीति नहीं कर रही है. मजबूत बिहार बनाने की दिशा में काम हो रहा है. श्री कुमार ने स्नातक मतदाता सूची बनाने को लेकर कार्यकर्ताओं को समर्पित भाव से काम करने की अपील की.
मौके पर जदयू जिला संगठन के बैनर तले प्रखंड अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष एवं राज्य परिषद के सदस्य के साथ स्नातक मतदाता समीक्षात्मक बैठक में भी जनसंपर्क मंत्री ने कई निर्देश भी दिया. मौके पर मनोज कुमार, अशोक चंद्रवंशी, ओमप्रकाश, देवेंद्र यादव, डॉ कौशलेंद्र कुमार, शंभु नारायण सिंह, शंकर सिंह, दिलीप, संजय कुमार, अजय कुमार शर्मा तथा अरुण कुमार सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement