Advertisement
पटना : पांचवें विकल्प के कारण उत्तर आने पर बढ़ सकती इनकी संख्या
पटना : पांचवें विकल्प के कारण उत्तर आने पर बढ़ सकती इनकी संख्या पटना : विवादों से इस बार भी बीपीएससी पीटी के प्रश्नों का पीछा नहीं छूटा है. बीपीएससी 65वें पीटी देने वाले परीक्षार्थियों और उसकी तैयारी से जुड़े कुछ विशेषज्ञों ने प्रभात खबर को सात ऐसे प्रश्नों के बारे में बताया, जो भ्रामक […]
पटना : पांचवें विकल्प के कारण उत्तर आने पर बढ़ सकती इनकी संख्या
पटना : विवादों से इस बार भी बीपीएससी पीटी के प्रश्नों का पीछा नहीं छूटा है. बीपीएससी 65वें पीटी देने वाले परीक्षार्थियों और उसकी तैयारी से जुड़े कुछ विशेषज्ञों ने प्रभात खबर को सात ऐसे प्रश्नों के बारे में बताया, जो भ्रामक थे और जिनका सटीक उत्तर खोजना न केवल छात्रों के लिए कठिन रहा, बल्कि आयोग के लिए भी मुश्किल भरा होगा.
उदाहरण के लिए बी सेट के प्रश्न संख्या 46 को देखा जा सकता है. निम्नलिखित विशेषताओं में से केंद्रीय शासन व्यवस्था के लिए कौन सी सही नहीं है-
A त्वरित निर्णय
B लचीलापन
C बड़े देशों के लिए आदर्श
D कानून की एकरूपता
E उपयुक्त में से कोई नहीं/उपयुक्त में से एक से अधिक.
इस प्रश्न का उत्तर कोई B बता सकता है तो कोई E, क्योंकि राजनीति विज्ञान के कुछ चिंतक बड़े देशों के लिए केंद्रीय शासन व्यवस्था को आदर्श मानते हैं तो कुछ नहीं मानते हैं. जो केंद्रीय शासन व्यवस्था को आदर्श मानते हैं, उनके लिए एक से अधिक विकल्प सही हो जायेगा. जबकि जो नहीं मानते हैं और उनके लिए केवल एक सही विकल्प (लचीलापन) होगा.
पिछले अनुभवों को देखते हुए कुछ विशेषज्ञों ने यह भी कहा कि बीपीएससी द्वारा प्रश्नों के उत्तर साइट पर डाले जाने के बाद विवादास्पद प्रश्नों की संख्या और भी बढ़ने की आशंका है, क्योंकि कई बार बीपीएससी द्वारा निर्धारित उत्तर लीक से हट कर होता है.
जाम के कारण कई परीक्षार्थियों की छूटी परीक्षा
पटना सिटी : अशोक राजपथ पर जाम की वजह से कई परीक्षार्थी समय पर परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंच सके, जिससे वह परीक्षा में शामिल नहीं हो पाये. इस दरम्यान परीक्षार्थियों ने केंद्र के बाहर आक्रोश भी जताया. परीक्षा से वंचित परीक्षार्थियों का कहना था कि चौक स्थित राजकीयकृत मारवाड़ी उच्च विद्यालय में बने परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए सुबह करीब 10 बजे गांधी मैदान के पास ऑटो पकड़ा, लेकिन मार्ग में महेंद्रू, पत्थर की मस्जिद से लेकर चौक के बीच जाम की वजह से केंद्र पर 12 : 01 बजे पहुंचे, पर अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गयी.
25 अक्तूबर तक वेबसाइट पर डाला जायेगा उत्तर
बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने कहा कि अगले सप्ताह आयोग के विशेषज्ञों की पहली बैठक आयोजित होने की संभावना है और 25 अक्तूबर तक वेबसाइट पर उत्तर को डाला दिया जायेगा. उसके संबंध में आपत्ति प्रकट करने के लिए परीक्षार्थियों को 15 दिनों का समय दिया जायेगा. उसके बाद अंतिम रूप से उत्तर का निर्धारण होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement