18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : जलजमाव के कारण नहीं पहुंचा परीक्षा का प्रवेशपत्र

पटना : इस्ट इंदिरा नगर रोड नंबर एक और चार कंकड़बाग से अब तक पानी नहीं निकला है. पानी काला हो गया है. सड़ांध मार रहा है. लोग घर में नहीं रह पा रहे हैं. घरों के अंदर ही किसी तरह लोग कैद हैं. खिड़की, दरवाजे बंद होने के बाद भी बदबू से लोग परेशान […]

पटना : इस्ट इंदिरा नगर रोड नंबर एक और चार कंकड़बाग से अब तक पानी नहीं निकला है. पानी काला हो गया है. सड़ांध मार रहा है. लोग घर में नहीं रह पा रहे हैं. घरों के अंदर ही किसी तरह लोग कैद हैं. खिड़की, दरवाजे बंद होने के बाद भी बदबू से लोग परेशान हैं. बच्चे बीमार हो रहे हैं. डॉक्टरों के पास ले जाना मुश्किल हो रहा है. पानी में जाने पर लोगों बीमार हो रहे हैं.
इसी बीच इलाहाबाद से एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रही स्नेहल भी फंसी हुई है. वह 26 सितंबर को वह इलाहाबाद से दुर्गा पूजा की छुट्टी पर अपने घर पहुंची. घर आने के वाद से ही वह 27 सितंबर से घर में कैद है. स्नेहिल को कई काम करना था, लेकिन वह कोई काम नहीं कर पायी. उसका एडमिट कार्ड तक घर नहीं पहुंच सका है. वह कहती है लगातार नगर निगम को फोन करता रही, लेकिन अब तक पानी नहीं निकल सका. फोन करने पर नगर निगम वालों ने कहा कि यह मेरा इलाका नहीं है.
वार्ड पार्षद से लेकर कई अधिकारियों को फोन किया, लेकिन आठ दिन बीतने के बाद भी मदद नहीं पहुंचा है. आसपास के सभी लोग परेशान है. इस इलाके के कई बच्चे फीवर से पीड़ित हैं. मदद के लिए लोग तरस रहे हैं. बच्चों को हॉस्पिटल तक नहीं ले जा रहे हैं. अभी भी यह काला पानी घुटनों तक है. इसे जल्द निकालने की व्यवस्था की जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें