पटना : राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री डाॅ रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि महागठबंधन में कलह का कोई आधार नहीं है. जिनको टिकट नहीं मिला, वे नाराज हैं. कई ऐसे लोग टिकट मांग रहे थे, जिनके पास कोई जनाधार नहीं था. जिनका अस्तित्व नहीं, उन्हें टिकट कैसे दे दिया जाये.
Advertisement
बिना जनाधार वाले टिकट न मिलने के चलते हैं नाराज – डाॅ रघुवंश प्रसाद
पटना : राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री डाॅ रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि महागठबंधन में कलह का कोई आधार नहीं है. जिनको टिकट नहीं मिला, वे नाराज हैं. कई ऐसे लोग टिकट मांग रहे थे, जिनके पास कोई जनाधार नहीं था. जिनका अस्तित्व नहीं, उन्हें टिकट कैसे दे […]
हालांकि हम सभी जिम्मेदार लोगों को मना रहे हैं. श्री सिंह ने यह बात पार्टी कार्यालय में एक अनौपचारिक बातचीत में कही. इससे पहले सवांददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री की तरफ से आर्थिक मंदी के संदर्भ में छूट देने के संबंध में किया जा रहा सकारात्मक प्रचार भ्रामक है.
इससे केवल अमीरों को फायदा होगा. गरीबों के खाते में कुछ भी नहीं जायेगा. उन्होंने बताया कि राज्य के हालत खराब होने के बाद भी विपक्ष एकजुट नहीं है. अगर विपक्ष एकजुट हो तो लोगों के बीच पनप रहे असंतोष को जन आंदोलन की शक्ल दी जा सकती है. दो लाख से अधिक लोग शराबबंदी के कानून के आधार पर बंद हैं. उनकी ट्रायल तक नहीं हो पा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement