Advertisement
पटना : दिन भर डटे रहे छात्र, शाम को वापस
बीएड छात्रों का धरना. पुलिस छावनी बना रहा पीपीयू मुख्यालय 700 छात्र-छात्राओं के रजिस्ट्रेशन के बावजूद परीक्षा से रोके जाने का मामला पटना : बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण एवं पंजीयन के बावजूद छात्र-छात्राओं को बीएड परीक्षा से वंचित किये जाने से आक्रोशित छात्र-छात्रा दूसरे दिन भी एआइएसएफ के बैनर तले लगातार पाटलिपुत्र […]
बीएड छात्रों का धरना. पुलिस छावनी बना रहा पीपीयू मुख्यालय
700 छात्र-छात्राओं के रजिस्ट्रेशन के बावजूद परीक्षा से रोके जाने का मामला
पटना : बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण एवं पंजीयन के बावजूद छात्र-छात्राओं को बीएड परीक्षा से वंचित किये जाने से आक्रोशित छात्र-छात्रा दूसरे दिन भी एआइएसएफ के बैनर तले लगातार पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में धरना दिया.
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वहां भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. देर शाम तक पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय परिसर में कई थानों की पुलिस एवं भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे. छात्र लगातार विवि प्रशासन के खिलाफ नारे लगा रहे थे.
देर शाम सिटी एसपी से छात्र प्रतिनिधियों की बात के बाद धरना को समाप्त करने की घोषणा छात्र नेताओं ने की. उन्होंने कहा कि सिटी एसपी के द्वारा पटना कमिश्नर आनंद किशोर से बात की गयी. राज्यपाल से वार्ता कराने का आश्वासन दिया गया है. वार्ता नहीं होने पर 30 सितंबर को छात्रों ने राजभवन मार्च की धमकी दी है.
छात्रों ने बताया कि 2018-20 सत्र के बीएड विद्यार्थियों ने 2018 में नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित सीइटी परीक्षा उत्तीर्ण की थी और पुनः कॉलेज में अध्ययन करने के बाद पाटलिपुत्र विवि से पंजीयन किया था.
विवि मुख्यालय के भीतर के गेट पर धरना, बाहर का गेट किया बंद : धरने पर बैठे विद्यार्थियों के समर्थन में आज बड़ी तादाद में छात्र-छात्राएं पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय परिसर पहुंचे. परिसर में धरने पर बैठे आंदोलनकारी छात्र-छात्राओं को सुरक्षाकर्मियों ने भवन के अंदर कैद कर दिया. गेट बंद करने के बाद कैद छात्र-छात्राओं के समर्थन में बड़ी तादाद में छात्र-छात्राएं पहुंच कर नारे लगाने लगे.
इसी क्रम में सुरक्षाकर्मियों ने मेन गेट को पूरी तरह से बंद कर दिया और बड़ी संख्या में आक्रोशित छात्र-छात्राएं सड़क किनारे बैठ कर नारेबाजी करते रहे. पूरा विश्वविद्यालय परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. लगभग 12 बजे विश्वविद्यालय मुख्यालय पहुंचे पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति गिरीश कुमार चौधरी ने एआइएसएफ के राज्य सचिव सुशील कुमार से चैंबर में मुलाकात की. लगभग एक घंटे की बातचीत के बाद प्रभारी कुलपति ने पूरे मसले से राज्यपाल को विश्वविद्यालय द्वारा अवगत कराने एवं राजभवन से दिशा-निर्देश मांगने की बात कही. विश्वविद्यालय कुलसचिव के हस्ताक्षर से राजभवन को पत्र भेजा गया है.
राज्यपाल व मुख्यमंत्री से मामले में हस्तक्षेप की छात्रों ने की मांग : एआइएसएफ ने राज्यपाल फागू चौहान एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है. एआइएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार ने अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे छात्र-छात्राओं को रात में बेडशीट तक लाने से रोके जाने की बात बतायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement