21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजना का लिया लाभ, अब निभानी पड़ेगी जिम्मेदारी

पटना : अगर आप ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लिया है, तो आप को सामाजिक जिम्मेदारी मसलन पर्यावरण रक्षा, ऊर्जा बचत, जल संचय, एलइडी बल्ब प्रयोग से लेकर पेड़ लगाने जैसे कार्यक्रमों पर काम करने होंगे. केंद्र सरकार की ओर से दो अक्तूबर को अंगीकार कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है. इस कार्यक्रम […]

पटना : अगर आप ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लिया है, तो आप को सामाजिक जिम्मेदारी मसलन पर्यावरण रक्षा, ऊर्जा बचत, जल संचय, एलइडी बल्ब प्रयोग से लेकर पेड़ लगाने जैसे कार्यक्रमों पर काम करने होंगे. केंद्र सरकार की ओर से दो अक्तूबर को अंगीकार कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है. इस कार्यक्रम की शुरुआत सूबे के नगर विकास व आवास विभाग की ओर से शहरी नगर निकायों में होगी.

इसके तहत राज्य में दो अक्तूबर से लेकर दस दिसंबर तक सभी 142 नगर निकायों में आवास लाभुकों के घर-घर जा कर सामाजिक जिम्मेदारी के लिए जागरूक करने की कार्ययोजना बनायी गयी है. इसके बाद इसका डाटा केंद्र सरकार की वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा, फिर उसके आधार पर राज्य की रैंकिंग होगी.
मेगा कैंप लगाकर दिया जायेगा वर्कऑर्डर : विभाग के निर्देश पर आगामी 26 सितंबर को सभी नगर निकायों में मेगा कैंप का आयोजन किया जा रहा है.
इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहले से जांच प्राप्त लाभुकों को तत्काल घर निर्माण के लिए वर्क ऑर्डर जारी किया जायेगा. गौरतलब है कि छह वर्षों में मात्र दो लाख 70 हजार 739 लाभुकों को ही योजना की स्वीकृति मिली है. एक लाख 65 हजार आवास के निर्माण चल रहे हैं. 28 हजार शहरी लाभुकों के आवास का निर्माण हूआ हैं. जबकि, राज्य के शहरी निकायों में चार लाख से अधिक आवास के निर्माण किये जाने हैं.
सभी निकायों में बहाल होंगे रिसोर्स पर्सन
विभाग लाभुकों को जागरूक करने के लिए सभी निकायों में अंगीकार रिसोर्स पर्सन बहाल करेगा. इसमें स्वयं सेवी सामाजिक संस्थान के प्रतिनिधि या अन्य किसी सामाजिक संस्थान के प्रतिनिधियों को भी मौका दिया जा सकता है.
ये रिसोर्स पर्सन डोर टू डोर जाकर लोगों को सामाजिक जिम्मेदारियों पर काम करने के लिए प्रेरित करेंगे. इसके अलावा अगर लाभुकों को केंद्र सरकार की कोई अन्य योजना जैसे आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना का लाभ देने के लिए काम किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें