18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : मिर्जापुर-इलाहाबाद रेलखंड पर 11 को विलंब से चलेंगी ट्रेनें

पटना : मिर्जापुर-इलाहाबाद रेलखंड पर स्थित ऊंचडीह रेलवे स्‍टेशन पर रूट रिले इंटरलॉकिंग कार्य किया जायेगा. इस कार्य की वजह से 10 व 11 अक्तूबर को मिर्जापुर-इलाहाबाद रेलखंड पर ट्रेन परिचालन बाधित रहेगा. इसकी वजह से कई ट्रेनें विलंब होकर चलेंगी. विलंब से चलने वाली ट्रेनें – 11 अक्तूबर को ट्रेन संख्या 12142 पाटलिपुत्र-लोकमान्‍य तिलक […]

पटना : मिर्जापुर-इलाहाबाद रेलखंड पर स्थित ऊंचडीह रेलवे स्‍टेशन पर रूट रिले इंटरलॉकिंग कार्य किया जायेगा. इस कार्य की वजह से 10 व 11 अक्तूबर को मिर्जापुर-इलाहाबाद रेलखंड पर ट्रेन परिचालन बाधित रहेगा. इसकी वजह से कई ट्रेनें विलंब होकर चलेंगी.
विलंब से चलने वाली ट्रेनें
– 11 अक्तूबर को ट्रेन संख्या 12142 पाटलिपुत्र-लोकमान्‍य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस जीवनाथपुर व माण्‍डा रोड के बीच 50 मिनट की देरी से चलेगी.
– 10 अक्तूबर को ट्रेन संख्या 18102 जम्‍मूतवी-टाटा एक्सप्रेस फतेहपुर व मेजा रोड के बीच 50 मिनट की देरी से चलेगी.
– 11 अक्तूबर को ट्रेन संख्या 12506 आनंद विहार-कामाख्‍या नार्थ इस्ट एक्सप्रेस फतेहपुर व मेजा रोड के बीच 50 मिनट की देरी से चलेगी.
– 11 अक्तूबर को ट्रेन संख्या 12820 आनंद विहार-भुवनेश्‍वर ओड़िशा संपर्क क्रांति एक्‍सप्रेस फतेहपुर व मेजा रोड के बीच 50 मिनट की देरी से चलेगी.
– 10 अक्तूबर को ट्रेन संख्या 12396 अजमेर-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस फतेहपुर व मेजा रोड के बीच 40 मिनट की देरी से चलेगी.
– 11 अक्तूबर को ट्रेन संख्या 12488 आनंद विहार-जोगबनी सीमांचल एक्सप्रेस फतेहपुर व मेजा रोड के बीच 40 मिनट की देरी से चलेगी.
– 10 अक्तूबर को ट्रेन संख्या 12312 कालका-हावड़ा मेल फतेहपुर व मेजा रोड के बीच 30 मिनट की देरी से चलेगी.
– 10 अक्तूबर को ट्रेन संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस मानिकपुर व मेजा रोड के बीच 50 मिनट की देरी से चलेगी.
दो स्पेशल ट्रेनों में जोड़ा एक-एक स्लीपर कोच
पटना : गया में पितृपक्ष मेला के दौरान यात्रियों को आने-जाने में परेशानी नहीं हो. इसको लेकर पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने ट्रेन संख्या 01711/01712 जबलपुर-गया-जबलपुर स्पेशल और ट्रेन संख्या 01659/01660 हबीबगंज-गया-हबीबगंज स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. लेकिन, दोनों स्पेशल ट्रेनों में स्लीपर कोच की का अभाव होने से यात्री परेशान है. यात्रियों की डिमांड पर दोनों ट्रेनों में एक-एक अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़ा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें