पटना : बिहार विधान परिषद की आठ सीटों के लिए प्रत्याशियों ने राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है. इन आठ सीटों के लिए राज्य के 30 जिलों के स्नातक व शिक्षक मतदाताओं को जोड़ने की तैयारी शुरू हो गयी है. चुने हुए मतदाताओं के बीच प्रत्याशी संपर्क बनाने में व्यक्तिगत और जातीय ताकत का प्रयोग कर रहे हैं.
Advertisement
विधान परिषद की आठ सीटों के लिए 30 जिलों में चुनावी सरगर्मी तेज
पटना : बिहार विधान परिषद की आठ सीटों के लिए प्रत्याशियों ने राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है. इन आठ सीटों के लिए राज्य के 30 जिलों के स्नातक व शिक्षक मतदाताओं को जोड़ने की तैयारी शुरू हो गयी है. चुने हुए मतदाताओं के बीच प्रत्याशी संपर्क बनाने में व्यक्तिगत और जातीय ताकत का प्रयोग कर […]
जिन सीटों पर मई, 2020 में चुनाव कराया जाना है, उसमें कई सीटों पर प्रत्याशियों में उहापोह की स्थिति बन गयी है. इसका कारण है कि 2014 के विधान परिषद चुनाव में भाजपा व जदयू के प्रत्याशी अलग-अलग चुनाव लड़े थे. इस बार दोनों दल एक साथ हैं तो प्रत्याशियों के लिए संशय बनी है. बिहार विधान परिषद की रिक्त होनेवाली आठ सीटों में चार सीटें शिक्षक निर्वाचन की, तो चार सीटें स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की है.
इसमें शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र व सारण निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं. इसके अलावा पटना स्नातक निर्वाचन, दरभंगा स्नातक निर्वाचन, तिरहुत स्नातक निर्वाचन व कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं. पिछली बार विधान परिषद की आठ सीटों में चुनावी परिणाम में दो सीटें कांग्रेस के हिस्से में तो दो सीटें भाजपा व दो सीटें भाकपा के पक्ष में गयी थी.
ताल ठोंक कर चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी
पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से सूचना जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार का संपर्क अभियान जारी है. यहां से आजाद गांधी, रविरंजन व जीतेंद्र कुमार सिंह भी मतदाताओं को जोड़ने में जुट गये हैं. पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से प्रो नवल किशोर यादव का संपर्क अभियान जारी है.
सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से वर्तमान सदस्य केदार नाथ पांडेय के अलावा यहां राजाजी राजेश, रंजीत कुमार सिंह, डाॅ लालबाबू यादव, चंद्रमा सिंह व प्रो योगेंद्र यादव संपर्क अभियान में जुटे हैं. इसी तरह से तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से वर्तमान सदस्य देवेश चंद्र ठाकुर के अलावा राम कुमार सिंह, डाॅ सुनीति पांडेय, प्रणय कुमार व अनिल कुमार सिंह अपना संपर्क अभियान चला रहे हैं.
तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से वर्तमान सदस्य संजय कुमार सिंह के अलावा डाॅ नरेंद्र प्रसाद सिंह, डाॅ ममता रानी तैयारी में जुट गये हैं. दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से वर्तमान सदस्य दिलीप कुमार चौधरी, विनोद चौधरी, निर्भय शंकर भारद्वाज, जबकि दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र वर्तमान सदस्य डाॅ मदन मोहन झा, सुरेश कुमार राय के अलावा प्रो हरिनारायण सिंह तैयारी कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement