पटना : जदयू के संगठन चुनाव के तहत शुक्रवार को आठ जिलाें के जिलाध्यक्ष निर्विरोध चुने गये. साथ ही तीन जिलों के लिए होने वाला संगठन चुनाव अगले आदेश तक रोक दिया गया है. चुनाव की नयी तिथि की घोषणा शनिवार को होने की संभावना है.
वहीं, राज्य के 14 जिलों के लिए उम्मीदवारों ने नामांकन किया. इनका चुनाव शनिवार को होगा. इसमें से नौ जिलों में निर्विरोध चुनाव होने की संभावना है. यह जानकारी राज्य निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह ने दी है.
मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा है कि द्वितीय चरण में आठ जिलों में संपन्न हुए संगठन चुनाव में सारण से अल्ताफ आलम उर्फ राजू, वैशाली से राॅबिन कुमार सिंह, सीतामढ़ी से राणा रंधीर सिंह चौहान, सुपौल से रामविलास कामत, पूर्णिया से शंभू प्रसाद मंडल, बेगूसराय से भूमिपाल राय, बांका से ओमप्रकाश मंडल और कैमूर से प्रमोद कुमार सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए.
वहीं मुजफ्फरपुर, अररिया और भागलपुर नगर के लिए नामांकन हो चुका है, लेकिन तीनों जिलों का चुनाव फिलहाल अगले आदेश तक रोक दिया गया है. चुनाव की तिथि की घोषणा शनिवार को होने की संभावना है.
14 जिलों का आज होगा चुनाव : मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि 14 जिलों के जिलाध्यक्षों का चुनाव शनिवार को होगा. इसमें पटना, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, कटिहार, मधेपुरा, दरभंगा, दरभंगा नगर, सीवान, समस्तीपुर, मुंगेर, नालंदा, रोहतास, गया और बक्सर जिले शामिल हैं. इसके लिए उम्मीदवारों ने शुक्रवार को नामांकन किया.
जदयू का चुनाव चिह्न झारखंड में ट्रैक्टर चलाता किसान और महाराष्ट्र में होगा डीजल पंप
पटना. झारखंड की 81 सीटों पर इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू का चुनाव चिह्न ट्रैक्टर चलाता किसान होगा. इस संबंध में चुनाव आयोग ने शुक्रवार को आदेश जारी किया है. इसके अनुसार जदयू को महाराष्ट्र की 288 सीटों के विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव चिह्न डीजल पंप दिया गया है. चुनाव आयोग ने अपने आदेश का पत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को स्पीड पोस्ट से भेजा है.