18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुहर्रम : सिपहर और ताजियों का पहलाम दूसरे दिन भी

पटना सिटी : मुहर्रम पर स्थापित सिपहर व ताजियों के पहलाम का सिलसिला लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी दरगाह कर्बला में देर रात तक चला. अधिकारियों के अनुसार दो दिनों के अंदर करीब 200 से अधिक लाइसेंसी व गैर लाइसेंसी सिपहर व ताजियों का पहलाम हो चुका है. कर्बला दरगाह शाह अरजा में मजलिस […]

पटना सिटी : मुहर्रम पर स्थापित सिपहर व ताजियों के पहलाम का सिलसिला लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी दरगाह कर्बला में देर रात तक चला. अधिकारियों के अनुसार दो दिनों के अंदर करीब 200 से अधिक लाइसेंसी व गैर लाइसेंसी सिपहर व ताजियों का पहलाम हो चुका है.
कर्बला दरगाह शाह अरजा में मजलिस के बाद पहलाम का सिलसिला मंगलवार को आरंभ हुआ था. बुधवार को चमडोरिया में स्थापित सिपहर व ताजिये के पहलाम का जुलूस खलीफा मोहम्मद सलाउद्दीन कुरैशी की देखरेख में निकला. परंपरा के अनुसार चमडोरिया अखाड़े का सबसे अंतिम में पहलाम होता है. खानकाह मुनएमिया मीतन घाट दरगाह शरीफ के सज्जदानशीं सैयद शाह शमीमद्दीन मुनएमी की अध्यक्षता में मजलिस हुई.
इधर, पहलाम को लेकर कायम प्रशासनिक व्यवस्था यथावत बनी रही. . मुहर्रम पर स्थापित सिपहर व ताजियों के पहलाम को लेकर अशोक राजपथ पर वाहनों के परिचालन बाधित होने का सिलसिला भी लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी कायम रहा.
फुलवारीशरीफ.मंगलवार की शाम से शुरू हुआ ताजिया का पहलाम का सिलसिला बुधवार की दोपहर तक चला. इस दौरान अकीदतमंदों का उत्साह चरम पर रहा.
फुलवारीशरीफ थानेदार रफीकुर्रहमान दल बल के साथ लहियार चक, बोधगामा और भुसौला दानापुर में ताजिया पहलाम कराने के लिए मुस्तैदी से डटे रहे.मुहर्रम का आखिरी ताजिया पहलाम लहियारचक और भुसौला दानापुर का शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. भुसौला दानापुर के अखाड़े में हजरत इमाम हुसैन की याद में अकीदतमंदों ने अखाड़ा में करतब दिखाया.या अली या हुसैन के नारे लगाते कर्बला पहुंचे. इससे पहले शहर में अहले सुबह तक कर्बला में ताजिया का पहलाम कड़ी सुरक्षा के बीच होता रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें