पटना : गया में लगने वाले पितृपक्ष मेले के दौरान रेलयात्रियों को आने-जाने में परेशानी नहीं हो. इसको लेकर पूर्व मध्य रेल गया से हबीबगंज व जबलपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलायेगा. हबीबगंज-गया-हबीबगंज स्पेशल ट्रेन: ट्रेन संख्या 01659 हबीबगंज-गया स्पेशल हबीबगंज स्टेशन से 12, 17, 22 व 27 सितंबर को दिन के 2:35 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 01660 गया-हबीबगंज स्पेशल गया स्टेशन से 15, 20 व 25 सितंबर को गया से शाम 5:10 बजे खुलेगी.
Advertisement
पितृपक्ष मेले को लेकर गया से हबीबगंज के लिए स्पेशल ट्रेन
पटना : गया में लगने वाले पितृपक्ष मेले के दौरान रेलयात्रियों को आने-जाने में परेशानी नहीं हो. इसको लेकर पूर्व मध्य रेल गया से हबीबगंज व जबलपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलायेगा. हबीबगंज-गया-हबीबगंज स्पेशल ट्रेन: ट्रेन संख्या 01659 हबीबगंज-गया स्पेशल हबीबगंज स्टेशन से 12, 17, 22 व 27 सितंबर को दिन के 2:35 बजे खुलेगी. […]
इस ट्रेन में सेकेंड सह थर्ड एसी का एक डिब्बा, थर्ड एसी के दो, स्लीपर के 12 और साधारण श्रेणी के चार डिब्बे लगाये गये हैं. अप व डाउन में विदिशा, गंज बसोदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मनिकपुर, छेवकी मिर्जापुर, पं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन, अनुग्रह नारायण रोड आदि स्टेशनों पर रुकेगी.
गया-जबलपुर-गया स्पेशल ट्रेन: ट्रेन संख्या 01712 गया-जबलपुर स्पेशल ट्रेन गया स्टेशन से 13, 18, 23 व 28 सितंबर को शाम 5:10 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 01711 जबलपुर-गया स्पेशल जबलपुर से 14, 19 व 24 सितंबर को रात 8:10 बजे खुलेगी. इस ट्रेन में सेकेंड सह थर्ड एसी का एक डिब्बा, थर्ड एसी के दो, स्लीपर के 12 और साधारण श्रेणी के चार डिब्बे लगाये गये हैं. इसके साथ ही ट्रेन अप व डाउन में कटनी, मैहर, सतना, मनिकपुर, छेवकी मिर्जापुर आदि स्टेशनों पर रुकेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement