पटना :बुद्धा कॉलोनी थाने के छक्कनटोला इलाके के रोड नंबर 23 में शनिवार को एक लावारिस कार में शव होने की अफवाह उड़ गयी. हालांकि जांच में शव होने की बात गलत निकली. सीट पर आदमकद प्रतिमा को बेल्ट लगा कर रखा गया था. इसके साथ ही प्रतिमा को चादर से ढंक दिया गया है.
Advertisement
कार में रखी थी प्रतिमा, शव की अफवाह में हंगामा
पटना :बुद्धा कॉलोनी थाने के छक्कनटोला इलाके के रोड नंबर 23 में शनिवार को एक लावारिस कार में शव होने की अफवाह उड़ गयी. हालांकि जांच में शव होने की बात गलत निकली. सीट पर आदमकद प्रतिमा को बेल्ट लगा कर रखा गया था. इसके साथ ही प्रतिमा को चादर से ढंक दिया गया है. […]
एक तो लावारिस कार और उसके अंदर चादर से ढ़ंके प्रतिमा को शव समझ कर स्थानीय लोगों को शव होने की जानकारी हुई. इसके बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी और फिर सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने किसी तरह से गाड़ी के पीछे के खिड़की के शीशे को तोड़ कर जांच की तो शव के बजाय आदमकद प्रतिमा निकल गयी.
गाड़ी के अंदर मिले मालिक के नंबर पर पुलिस ने बात की तो चालक गोपाल के संबंध में जानकारी मिली. इसके बाद उसे बुलाया गया और पुलिस ने उसकी क्लास लगायी. उक्त गाड़ी बिहारशरीफ की रहने वाली रेखा सिन्हा का है. लोहानीपुर में उक्त प्रतिमा को शनिवार को खरीदा गया था और चालक गोपाल उसे लेकर अपने मंदिरी स्थित घर पर साढ़े दस बजे चला आया था.
इस दौरान उसने गाड़ी को घर से कुछ दूरी पर लगा दिया था और खुद सोने चला गया था. गाड़ी के संबंध में मुहल्लेवासियों को जानकारी नहीं थी. इसे लेकर लावारिस गाड़ी में शव होने की अफवाह उड़ गयी. बुद्धा कॉलोनी थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह ने बताया कि लोगों ने शव होने की जानकारी दी थी. जांच में प्रतिमा निकली.
परेशानी
कार की सीट पर बेल्ट लगा कर रखी हुई थी आदमकद प्रतिमा
पुलिस और पब्लिक रही परेशान, पुलिस ने लगाया चालक का क्लास
बुद्धा कॉलोनी थाने के छक्कनटोला में लावारिस रूप से खड़ी थी कार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement