18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलवारीशरीफ : बेऊर जेल के कैदी की मौत, पिटाई का आरोप लगा परिजनों ने किया हंगामा

पटना/फुलवारीशरीफ : बेऊर जेल में बंद कैदी टुनटुन पासवान की रविवार को पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. वह शहर के रुकनपुरा स्थित मुसहरी का रहने वाला था. परिजनों ने आरोप लगाया है क‍ि कैदी टुनटुन को जेल में पुलिस वालों ने जम कर पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गयी. परिवार वालों […]

पटना/फुलवारीशरीफ : बेऊर जेल में बंद कैदी टुनटुन पासवान की रविवार को पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. वह शहर के रुकनपुरा स्थित मुसहरी का रहने वाला था. परिजनों ने आरोप लगाया है क‍ि कैदी टुनटुन को जेल में पुलिस वालों ने जम कर पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गयी.
परिवार वालों ने पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर काफी हंगामा किया. यहां बता दें कि मृतक टुनटुन पासवान शराब के अवैध कारोबार के मामले में गिरफ्तार कर शनिवार की रात 8:30 बजे बेऊर जेल भेजा गया था.
शव को सड़क पर रख परिजनों ने किया प्रदर्शन : कैदी की मौत के बाद प्रशासन ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. दूसरी ओर मौत की सूचना जैसे ही परिवार के सदस्यों को मिली वे आक्रोशित हो उठे. रुकनपुरा इलाके के सभी लोग एक जुट हो गये और मुख्य सड़क पर खड़े हो गये. शव के साथ परिजनों ने काफी हंगामा किया.
मृतक के शव को रुकनपुरा मेन रोड पर रख प्रदर्शन करने लगे. लोगों ने करीब डेढ़ घंटे तक मुख्य सड़क को जाम कर दिया. इससे राजाबाजार की ओर से आने-जाने वाली गाड़ियां जहां की तहां खड़ी हो गयी. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कैदी की मौत मामले में जांच की मांग की है. वहीं, सड़क जाम की खबर सुन मौके पर पहुंची पुलिस ने हल्का बल पूर्वक कर लोगों को हटाया फिर वाहनों का आना-जाना शुरू हुआ.
जेल जाने के पहले स्वस्थ थे, फिर कैसे हुई मौत ! : टुनटुन के परिवार के लोगों ने कहा कि जेल जाने से पहले वह पूरी तरह से स्वस्थ थे. घर वालों से अच्छे से बातचीत भी की. लेकिन एक दिन के अंदर ऐसा क्या हुआ कि उनकी मौत हो गयी. परिवार के सदस्यों ने पुलिस वालों पर पिटाई का आरोप लगाया है. वहीं, दूसरी ओर जेल अधीक्षक जवाहर लाल प्रभाकर ने कहा कि टुनटुन को शनिवार रात साढ़े आठ बजे जेल लाया गया था.
उस दौरान ही उसका हाथ व पांव में काफी सूजन था. उसकी तबीयत ठीक नहीं होते देख जेल के अस्पताल के एल्कोहल वार्ड में रखा गया. हालत खराब होने के बाद उसे पीएमसीएच भेजा गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. मारपीट का आरोप गलत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें