18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा के संगठन मंत्री नागेंद्र जी बोलते-बोलते रो पड़े

पटना : श्याम रजक, श्रवण कुमार, राणा रंधीर, खुर्शीद उर्फ फिरोज आलम, मंत्रीगण व सांसद-विधायकों ने पुष्प अर्पित किये. संचालन निवेदिता ने किया, भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ,लोजपा प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल, भारतीय युवा मोर्चा की नेहा पोद्दार आदि ने कार्यक्रम में सहयोग किया. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि बिहार में एनडीए का […]

पटना : श्याम रजक, श्रवण कुमार, राणा रंधीर, खुर्शीद उर्फ फिरोज आलम, मंत्रीगण व सांसद-विधायकों ने पुष्प अर्पित किये. संचालन निवेदिता ने किया, भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ,लोजपा प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल, भारतीय युवा मोर्चा की नेहा पोद्दार आदि ने कार्यक्रम में सहयोग किया. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि बिहार में एनडीए का गठजोड़ जेटली की देन था.

भाजपा के संगठन मंत्री नागेंद्र जी का कहना था कि प्रचारक होने के कारण वह सभी के साथ घुलते-मिलते नहीं है. अपनी बात साझा नहीं करते हैं़ लेकिन, अरुण जेटली को हर बात बेझिझक बताते थे. नागेंद्र जी बोलते-बोलते रो पड़े.
जेटली मार्गदर्शन करते थे
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का कहना था कि वे ऐसे नेता थे, जो कार्यकर्ताओं को खोजना, नेता बनाना और आगे बढ़ाने में यकीन रखते थे. गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि किस तरह जेटली मार्गदर्शन करते थे.
संकट से बाहर निकालते थे. अपने अध्यक्ष काल के दौरान हुई मुलाकातों के कई किस्से भी सुनाये. जल संसाधन मंत्री संजय झा, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, सांसद गोपाल नारायण सिंह ने बताया कि जेटली के कारण बिहार की राजनीति की दिशा बदल गयी. ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि 2005 में एनडीए में सीट शेयरिंग के विवाद को बड़ी आसानी से निबटाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें