17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा साहेब 370 के विरोध में नहीं थे : शिवानंद

पटना : पूर्व सांसद और राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के उस बयान का खंडन किया है, जिसमें उन्होंने बाबा साहेब को संविधान के अनुच्छेद 370 का विरोधी बताया है. शिवानंद ने कहा कि लगता है सुशील मोदी ने प्रज्ञा ठाकुर के स्कूल में दाखिला ले लिया है. […]

पटना : पूर्व सांसद और राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के उस बयान का खंडन किया है, जिसमें उन्होंने बाबा साहेब को संविधान के अनुच्छेद 370 का विरोधी बताया है. शिवानंद ने कहा कि लगता है सुशील मोदी ने प्रज्ञा ठाकुर के स्कूल में दाखिला ले लिया है. वहीं उन्हें पढ़ाया गया है कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के विरोध में थे.

जबकि, बाबा साहेब का समग्र लेखन, भाषण, साक्षात्कार, चिट्ठी-पत्री आदि को महाराष्ट्र की सरकार ने 17 खंडों में छापा है. उनमें कहीं भी अनुच्छेद 370 का विरोध नहीं है. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब जनमत संग्रह के जरिये कश्मीर की समस्या के शीघ्र समाधान के पैरोकार जरूर थे.
बल्कि मुस्लिम बहुल इलाका पाकिस्तान में चला जाये इसके वे पक्षधर थे. उन्होने कहा कि 15 और 16 मई, 1949 को सरदार पटेल के घर नेहरू जी, शेख अब्दुल्लाह और कश्मीर मामलों के मंत्री श्रीआयंगर की बैठक हुई थी. इसी बैठक में अनुच्छेद 370 पर सहमति बनी थी. नेहरू जी की गैरहाजिरी में सरदार पटेल के ही नेतृत्व में संविधान सभा से अनुच्छेद 370 पारित हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें