21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूटपाट के प्रयास में महिला को मारी गोली, जख्मी

पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम मीना बाजार कूड़ा पर के समीप बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन एंड रिसर्च के एमडी को गोली मार जख्मी कर दिया. जख्मी को उपचार के लिए निजी उपचार केंद्र में भर्ती कराया गया है. आइडीएच कॉलोनी गुलजारबाग स्थित संस्थान के […]

पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम मीना बाजार कूड़ा पर के समीप बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन एंड रिसर्च के एमडी को गोली मार जख्मी कर दिया. जख्मी को उपचार के लिए निजी उपचार केंद्र में भर्ती कराया गया है. आइडीएच कॉलोनी गुलजारबाग स्थित संस्थान के निदेशक सह जख्मी प्राचार्या के पति डॉ यूपी गुप्ता ने बताया कि संस्थान की एमडी सह पत्नी 45 वर्षीय माया गुप्ता शाम को इंस्टीट्यूट से बुलेट पर चालक मनोज के साथ बड़ी पटनदेवी स्थित घर जा रही थीं. जैसे ही मीना बाजार कूड़ा के पास पहुंची, तीन-चार बाइक बुलेट का पीछा करते हुए आ गये. इस दौरान एक बाइक सवार युवक ने ओवरटेक कर रोका और रिवाल्वर निकाल कर पत्नी के पास स्थित बैग छीनने का प्रयास किया, जो रुपये से भरा था.

हालांकि कितना रुपये था, यह बताने से इन्कार किया. लूटपाट का जब पत्नी ने विरोध किया तो बदमाशों ने दो गोली मार दी. जोपेट व हाथ में लगी है. गोलियों की आवाज से कूड़ा तल मोहल्ला में अफरा-तफरी मच गयी. घटनास्थल पर लोगों ने बताया कि बाइक सवार दो बदमाशों ने हेलमेट पहन रखा था, जबकि अन्य ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था. स्थानीय लोगों की मानें तो तीन बाइक पर नौ की संख्या में लोग सवार थे.
गोली मारने के बाद अपराधी अगमकुआं आरओबी की होते हुए भागे हैं. इधर संस्थान के निदेशक व कर्मचारी भागते हुए घटनास्थल पर पहुंच स्थानीय लोगों की मदद से महिला को उपचार के लिए पाटलिपुत्र में स्थित एक निजी उपचार केंद्र ले गये. सूचना मिलते ही मौके पर एएसपी मनीष कुमार व आलमगंज थानाध्यक्ष सीपी गुप्ता पहुंचे और मामले में जांच पड़ताल की.
दूसरी ओर नगर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी है कि घटना लूटपाट के विरोध करने पर नहीं बल्कि जमुई के सिमातुल्ला में स्थित संस्थान की जमीन के विवाद में घटी है. एएसी ने बताया कि जख्मी महिला ने भीम समेत नौ के घटना में शामिल होने की बात कही है. महिला के बयान के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें