Advertisement
पटना : …और पुलिस हाथ ही मलती रह गयी
पुलिस मुख्यालय पूरे मामले पर रख रहा है निगाह पटना : अनंत सिंह की गिरफ्तारी को लेकर राज्य पुलिस हाथ मलती रह गयी. पुलिस को खुली चुनौती देते हुए अनंत सिंह दिल्ली पहुंच गये और कोर्ट में सरेंडर भी कर दिया. विधायक ने अपनी मर्जी से कोर्ट में सरेंडर करने की पुलिस को जो चुनौती […]
पुलिस मुख्यालय पूरे मामले पर रख रहा है निगाह
पटना : अनंत सिंह की गिरफ्तारी को लेकर राज्य पुलिस हाथ मलती रह गयी. पुलिस को खुली चुनौती देते हुए अनंत सिंह दिल्ली पहुंच गये और कोर्ट में सरेंडर भी कर दिया. विधायक ने अपनी मर्जी से कोर्ट में सरेंडर करने की पुलिस को जो चुनौती दी थी कि वह पूरी करने में सफल रहे.
करीब हजार किमी दूर सुरक्षित दिल्ली पहुंच जाना, छह दिन में कई वीडियो जारी कर पुलिस आैर सरकार के खिलाफ बयान देने के बाद भी पकड़ में न आना, किसी रहस्य से कम नहीं है. पुलिस मुख्यालय पूरे मामले पर निगाह रखे हुए है. इसकी भी पड़ताल की जा रही है कि पेट्रोलिंग टीम- चेकपोस्ट को अलर्ट करने के बाद भी अनंत सिंह दो सौ किमी से अधिक लंबा बिहार के सड़क मार्ग को वह पार कैसे कर गये.
फरार हुए विधायक को पकड़ने के लिये तीन आइपीएस के नेतृत्व में 11 टीमों का गठन किया गया था. इसमें डीएसपी से लेकर सिपाही स्तर के 200 पुलिसकर्मी थे. बिहार पुलिस का कहना है कि उसकी सख्ती के कारण ही अनंत सिंह ने सरेंडर किया है. जबकि पुलिस यह भी नहीं पता कर पायी कि उनके द्वारा जारी तीन वीडियो कहां से अपलोड किये गये, कहां पर शूट किया गया.
पेश करने का मौका गंवाया
अनंत सिंह के घर से प्रतिबंधित हथियार और बम बरामद हुआ है. यूएपीए लगाया गया है. इस कारण जांच लंबी चलनी है. जल्द कोई राहत नहीं मिलने वाली है. कानून के जानकारों का कहना है कि बिहार पुलिस यदि अनंत सिंह को गिरफ़्तार कर लेती तो वह भगोड़ा के रूप में कोर्ट में पेश करती.
पुलिस को गिरफ्तार व्यक्ति को 24 घंटे के अंदर मजिस्ट्रेट के सामने पेश करना होता है. ऐसे में उसके पास विधायक से पूछताछ कर निशानदेही पर छापेमारी को 24 घंटे होते. इसके बाद भी वह कोर्ट से रिमांड का अनुरोध कर सकती थी. अब बिहार पुलिस पूछताछ के लिए दिल्ली कोर्ट से मिलने वाली ट्रांजिट रिमांड पर ही निर्भर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement