Advertisement
पटना : एक सप्ताह में ट्रांसफर स्टेशन बनने का काम शुरू
गर्दनीबाग पहुंचा कॉम्पेक्टर पटना : ठोस कचरा प्रबंधन के तहत छह जगहों पर कचरा ट्रांसफर स्टेशन बनाया जाना है. इसमें गर्दनीबाग में दो और अगमकुआं में चार ट्रांसफर स्टेशन शामिल है. गर्दनीबाग में बनने वाले ट्रांसफर स्टेशन के लिए कॉम्पेक्टर पहुंच गया है और एक सप्ताह में स्टेशन बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. […]
गर्दनीबाग पहुंचा कॉम्पेक्टर
पटना : ठोस कचरा प्रबंधन के तहत छह जगहों पर कचरा ट्रांसफर स्टेशन बनाया जाना है. इसमें गर्दनीबाग में दो और अगमकुआं में चार ट्रांसफर स्टेशन शामिल है. गर्दनीबाग में बनने वाले ट्रांसफर स्टेशन के लिए कॉम्पेक्टर पहुंच गया है और एक सप्ताह में स्टेशन बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. नगर निगम के इंफ्रास्ट्रक्चर विशेषज्ञ अजीत नयन ने बताया कि सेकेंडरी कूड़ा प्वाइंट से कचरा हटा कर फर्श तैयार कर लिया गया है. अब मशीन भी पहुंच गया और एक सप्ताह के अंदर काम शुरू हो जायेगा और चार माह में स्टेशन बनाने का काम पूरा कर लिया जायेगा.
3.6 करोड़ की लागत
गर्दनीबाग में नूतन राजधानी अंचल व पाटलिपुत्र अंचल के लिए ट्रांसफर स्टेशन बनाया जा रहा है. एक ट्रांसफर स्टेशन को तीन करोड़ छह लाख रुपये की लागत से बनाया जा रहा है. स्टेशन बनने के बाद सूखा व गीला कचरा अलग-अलग किया जा सकेगा. इसके साथ ही कचरे की बदबू आसपास में नहीं फैलेगी.
निगम अधिकारी ने बताया कि स्टेशन बनने के बाद कचरा से कंपोस्ट बनाना की प्रक्रिया भी शुरू कर दिया जायेगा. गौरतलब है कि अगमकुआं में चार स्टेशन बनाया जाना है. लेकिन, सेकेंडरी प्वाइंट पर कचरे का पहाड़ खड़ा है. कचरा हटाने में अंचल अधिकारी नाकाम है, जिससे स्टेशन बनाने की प्रक्रिया शुरू नहीं की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement