Advertisement
पटना : आइटीआइ परीक्षा में हुई गड़बड़ी के बाद केंद्राधीक्षक पर होगी कार्रवाई
पटना : आइटीआइ की प्रैक्टिकल परीक्षा में व्यापक गड़बड़ी की शिकायत के बाद 246 सेंटरों के सभी केंद्राधीक्षकों पर कार्रवाई की तलवार लटक गयी है. सरकार ने सभी सेंटर सुपरीटेंडेंट से स्पष्टीकरण मांगा है और सभी केंद्रों पर जांच शुरू कर दी है. जिन केंद्रों पर अधिक गड़बड़ी मिलेगी, वहां के केंद्राधीक्षक पर विभागीय कार्रवाई […]
पटना : आइटीआइ की प्रैक्टिकल परीक्षा में व्यापक गड़बड़ी की शिकायत के बाद 246 सेंटरों के सभी केंद्राधीक्षकों पर कार्रवाई की तलवार लटक गयी है. सरकार ने सभी सेंटर सुपरीटेंडेंट से स्पष्टीकरण मांगा है और सभी केंद्रों पर जांच शुरू कर दी है. जिन केंद्रों पर अधिक गड़बड़ी मिलेगी, वहां के केंद्राधीक्षक पर विभागीय कार्रवाई भी होना तय है.
जांच में अब तक 72 से अधिक केंद्रों पर गड़बड़ी सबसे अधिक पायी गयी है. यहां प्रैक्टिकल की परीक्षा में कोई पेपर समय से नहीं जमा किया गया है. वहीं, जांच के बाद 61 ऐसे निजी आइटीआइ को भी चिह्नित किया गया है, जहां सुविधाएं नहीं हैं और कई बंद पड़े हैं.
उन सभी आइटीआइ की मान्यता को रद्द करने के लिए केंद्र सरकार को अनुशंसा भेज दी गयी है. आइटीआइ सेंटरों से सीसीटीवी कैमरे की जांच हो रही है, जिनकी जांच विशेष जांच टीम कर रही है. श्रम संसाधन मंत्री ने कहा कि परीक्षा के दौरान सेंटर सुपरिटेंडेंट ने ईमानदारी से काम नहीं किया है. वरना इस वर्ष की परीक्षा पूरी तरह से कदाचार मुक्त होती. कई शिकायतों के बारे में विभाग को जानकारी मिली है. मंत्री ने कहा कि केंद्राधीक्षकों ने ईमानदारी से काम नहीं किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement